ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
Gangapar News - मिश्रपुर गांव के राम बहादुर का बेटा अंग्रेश कुमार मंगलवार सुबह दांत दिखाने के लिए बाइक पर निकला था। मेजारोड रेलवे स्टेशन पर उसकी ट्रेन से कटने से मौत हो गई। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम...

मेजा, हिन्दुस्तान संवाद। ट्रेन की चपेट में आने से युवक का सिर धड़ से अलग हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिश्रपुर गांव के दलित बस्ती निवासी राम बहादुर मुम्बई में रहकर किसी कंपनी में काम करते हैं। उनके दो बेटों में बड़ा बेटा अंग्रेश कुमार उर्फ चंचू मंगलवार सुबह छह बजे मां से दांत दिखाने की बात कहकर बाइक से निकला था। सात बजे के लगभग मेजारोड रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म नंबर तीन के अपलाइन पर उसका शव पड़ा मिला। युवक के शव मिलने की जानकारी जैसे ही आरपीएफ अशोक राय को हुई वह मौके पर पहुंच गए। शव के कुछ दूर रहे मोबाइल से सारी जानकारी पर दिवंगत के घर व जीआरपी मांडा को घटना की सारी जानकारी दी। सूचना पर जीआरपी के कन्हैया लाल व उनकी टीम मौके पर पहुंच कागजी कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अग्रेश कुमार की मौत से मिश्रपुर की दलित में मातम पसर गया है। परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है। बस्ती के कई घरों में चूल्हे नहीं दगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।