21st Livestock Census Underway in Balrampur 793 Villages Covered पशुपालकों को लाभ दिलाने में 21 वीं पशुगणना में जुटा विभाग, Balrampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur News21st Livestock Census Underway in Balrampur 793 Villages Covered

पशुपालकों को लाभ दिलाने में 21 वीं पशुगणना में जुटा विभाग

Balrampur News - बलरामपुर में 21वीं पशुगणना चल रही है, जिसमें 793 ग्राम पंचायतों के 1117 पुरवों और 5 नगर निकायों में पशुपाल विभाग द्वारा पशुओं की संख्या की गिनती की जा रही है। यह कार्य 30 अप्रैल तक पूरा करना है। इससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरTue, 22 April 2025 05:34 PM
share Share
Follow Us on
पशुपालकों को लाभ दिलाने में 21 वीं पशुगणना में जुटा विभाग

बलरामपुर, संवाददाता। जिले के नौ ब्लाक के 793 ग्राम पंचायतों के 1117 पुरवों व पांचों नगर निकायों में पशुपाल विभाग 21वीं पशुगणना कर रहा है। इससे पशुपालकों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने में आसानी होगी। पशुगणना के लिए 18 अस्पतालों से 94 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जो 30 अप्रैल तक पूरी करनी है। अब तक पांचों नगर निकाय व 927 गांवों में पशुगणना पूरी करने का दावा विभाग कर रहा है।

पशुपालकों के लिए समय-समय पर नई योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इसके लिए हर पांच वर्ष बाद पशुओं का सही आंकड़ा जुटाने के लिए पशुओं की गिनती होती है। 2019-20 में जब 20वीं पशुगणना की गई थी। तब उस समय पर जिले में पालतू व बेसहारा जानवरों की संख्या छह लाख 94 हजार 839 थी। इसी प्रकार अब पुन: पांच वर्ष बाद पशुओं की सही संख्या जुटाने के लिए 21वीं पशुगणना की जा रही है। इसमें पालतू पशुओं जैसे गाय, भैंस, बैल, सुअर, मुर्गी, घोड़ा, भेंड़ व बकरी सहित अन्य पशुओं एवं बेसहारा जानवरों की विभिन्न प्रजातियों की गणना कर विभाग डाटा एकत्र करता है। पशुओं से जुड़ी कई प्रकार की जानकारी जैसे पशुओं की प्रजाति, नस्ल, आयु, लिंग, पशुओं का स्वामित्व, पशुपालकों का व्यवसाय व पशुओं से होने वाली आमदनी की जानकारी हासिल करने में आसानी होती है। पशुओं के लिए उचित योजना कार्यक्रम तैयार करने और विभिन्न योजनाओं को सही दिशा देने में सहायक होते हैं।

कोट

पशु गणना में 16 विभागीय व 78 पैराबेट लगाए गए हैं। जिले के सभी ब्लाक व नगर निकाय में पशुगणना की जा रही है। अब तक करीब 927 गांव में पशुओं की गिनती कर ली गई है।

डॉ आरिफ, पशुगणना नोडल अधिकारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।