Five Government Schools Ready in Balrampur Awaiting Transfer for Education Improvement नए सत्र में टूट रहा पांच राजकीय विद्यालयों को हस्तांतरण का इंतजार, Balrampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsFive Government Schools Ready in Balrampur Awaiting Transfer for Education Improvement

नए सत्र में टूट रहा पांच राजकीय विद्यालयों को हस्तांतरण का इंतजार

Balrampur News - बलरामपुर में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए पांच राजकीय विद्यालय बनकर तैयार हैं, लेकिन अब तक इनका हस्तांतरण नहीं हुआ है। नए शैक्षिक सत्र में एक पखवाड़ा बीत चुका है, जिससे चार हजार विद्यार्थियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरTue, 22 April 2025 05:34 PM
share Share
Follow Us on
नए सत्र में टूट रहा पांच राजकीय विद्यालयों को हस्तांतरण का इंतजार

बलरामपुर, संवाददाता। नीति आयोग के आकांक्षात्मक जनपद में शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के लिए पांच राजकीय विद्यालय बनकर तैयार हो गए हैं, लेकिन अब तक इनका हस्तांतरण नहीं हो सका है। नए शैक्षिक सत्र में एक पखवाड़ा बीत चुका है, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई कारगर प्रयास नहीं किया गया। इससे वर्तमान शिक्षा सत्र में भी इन विद्यालयों का लाभ स्थानीय छात्र-छात्राओं को नहीं मिल पा रहा है।

चार राजकीय इंटर कालेजों व एक राजकीय हाईस्कूल के निर्माण पर 17 करोड़ 41 लाख 95 हजार रुपये खर्च किए गए हैं। विद्यालय शुरू होने पर करीब चार हजार विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। वहीं इस वर्ष एकमात्र नवनिर्मित राजकीय इंटर कालेज पुरैनिया मिर्जापुर का हस्तांतरण होने से संचालन शुरू हो गया है। सदर विकास खंड के घूघुलपुर गांव में आठ करोड़ 36 लाख 22 हजार रुपये की लागत से दो राजकीय इंटर कालेज का निर्माण कराया गया है। इसमें एक बालक वर्ग व दूसरा बालिका वर्ग के लिए है। नेपाल सीमा से सटे हरैया सतघरवा विकास खंड के लखौरा गांव चार करोड़ 18 लाख 11 हजार रुपये की लागत से राजकीय इंटर कालेज का निर्माण कराया गया है। इतनी ही लागत से श्रीदत्तगंज विकास खंड के तेंदुई गांव में भी राजकीय इंटर कालेज बनकर तैयार है। इसके अलावा बनकटवा खुर्द पतझी गांव में 69.51 लाख रुपये से राजकीय हाईस्कूल बनाया गया है। सभी विद्यालय बनकर तैयार हो चुके हैं। इनका हस्तांतरण न होने से इस सत्र में भी यहां विद्यार्थियों को प्रवेश नहीं मिल सका है।

चार हजार विद्यार्थी होंगे लाभान्वित

जिले के पिछड़े ब्लाकों में छात्रों को पढ़ाई के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है। ग्रामीण क्षेत्रों में परिषदीय स्कूलों में पढ़ाई पूरी करने के बाद उच्च शिक्षा के लिए बेहतर कालेज न होने के कारण अधिकांश छात्रों की पढ़ाई बंद हो जाती है। जिले के हरैया सतघरवा, सदर व श्रीदत्तगंज ब्लाकों में चार राजकीय इंटर कालेजों व एक राजकीय हाईस्कूल का संचालन शुरू होने से क्षेत्र के करीब चार हजार छात्रों को इसका लाभ मिलेगा।

कोट

जिले में चार राजकीय इंटर कालेज व एक राजकीय हाईस्कूल बनकर तैयार हो गया है। कार्यदायी संस्था अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को भवन हैंडओवर करेगी। इसके बाद विद्यालयों का संचालन शुरू किया जाएगा। राजकीय इंटर कालेज पुरैनिया मिर्जापुर का संचालन शुरू हो गया है। जल्द ही राजकीय हाईस्कूल बनकटवा पतझी का भी हस्तांतरण होने की उम्मीद है।

मृदुला आनंद, डीआइओएस

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।