आक्रामक कुत्तों के झुंड ने हिरण को किया मरणासन्न
Bahraich News - बहराइच में पानी की तलाश में आए हिरण पर कुत्तों ने हमला कर दिया। स्थानीय नागरिकों ने कड़ी मेहनत करके कुत्तों को भगाया और हिरण की जान बचाई। वन महकमे की टीम ने हिरण को पशु चिकित्सक से इलाज कराने के लिए...

नागरिकों ने कड़ी मशक्कत कर कुत्तों को खदेड़ बचाई वन्यजीव की जान सदर रेंज की पहुंची वन महकमे की टीम, पशु चिकित्सक से कराया इलाज
बहराइच, संवाददाता। पानी की तलाश में भटकते हुए शहर पहुंचे हिरण पर आक्रामक कुत्तों ने हमला कर गंभीर रूप से नोच कर घायल कर दिया। स्थानीय नागरिकों ने कुत्तों को खदेड़ा तो हिरण की जान बच सकी। सूचना पर पहुंची वन महकमे की टीम ने हिरण को कब्जे में लेकर पशु चिकित्सक से इलाज कराया है।
देहात कोतवाली की बहराइच वन प्रभाग की सदर रेंज के बहराइच गोंडा हाईवे के शिव नगर तिराहे पर स्थित बिहारी ढाबा पर जंगल से भटक कर आए हिरण को आवारा कुत्तों के झुंड ने घेर लिया। हमलावर कुत्तों ने उसे बेरहमी से नोच डाला। हमला होते ही सुभानकर गुप्ता, करन कश्यप, बिहारी आदि ने अन्य नागरिकों के सहयोग से कड़ी मशक्कत कर कुत्तों के झुंड को खदेड़ने में छक्के छूट गए। हिरन की जान तो बच ग ई। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर सदर रेंज से वन दरोगा अवधेश कुमार ओझा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उसे रेंज कार्यालय की नर्सरी पर रख देखभाल की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।