Three Children Attacked by Aggressive Dogs in Four Days बहराइच-ननिहाल आई बालिका को कुत्तों के झुंड ने नोंच कर किया घायल, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsThree Children Attacked by Aggressive Dogs in Four Days

बहराइच-ननिहाल आई बालिका को कुत्तों के झुंड ने नोंच कर किया घायल

Bahraich News - चार दिन में तीन बच्चों पर आक्रामक कुत्तों ने हमला किया है। शुक्रवार को ननिहाल में खेल रही 10 वर्षीय शमरीन पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर गंभीर घायल कर दिया। ग्रामीणों ने उसे बचाने के लिए दौड़कर कुत्तों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचFri, 18 April 2025 07:06 PM
share Share
Follow Us on
बहराइच-ननिहाल आई बालिका को कुत्तों के झुंड ने नोंच कर किया घायल

चार दिन में तीन बच्चे आक्रामक कुत्तों का हो चुके है शिकार घायल को शिवपुर सीएचसी लाए जाने पर चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज किया रेफर

शिवपुर, संवाददाता।

आक्रामक कुत्तों के झुंड ने शुक्रवार सुबह ननिहाल आई बालिका को नहर की ओर जाते समय हमला कर नोंच कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बच्ची पर हमला देख ग्रामीण लाठी डंडे लेकर दौड़े। हमलावर कुत्तों के झुंड से किसी तरह बच्ची को बचाया। घायल बालिका को गम्भीर हालत में शिवपुर सीएचसी ले गए। चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

नानपारा कोतवाली के सोहबतिया के मजरे छींटनपुरवा गांव निवासनी शमरीन(10) पुत्री निसार इन दिनों अपनी ननिहाल खैरीघाट थाने के खम्हरिया स्थित असलम पुत्र मोल्हे के घर आई है। वह शुक्रवार सुबह दस बजे ननिहाल के खेत की ओर जाने को नहर मार्ग से निकल रही थी। इसी दौरान तीन आवारा आक्रामक कुत्तों के झुंड ने बालिका पर हमला कर उसे नोंच डाला। चीख पुकार पर ग्रामीण लाठी डंडे लेकर दौड़े। खूंखार कुत्तों को खदेड़ दिया। घायल बच्ची को शिवपुर सीएचसी लाया गया। चार दिन में कुत्ते तीन बच्चों को घायल कर चुके हैं। अफसरों का दावा है कि खूंखार कुत्तों की धर पकड़ कराई जा चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।