छात्र राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष से नकद सहित मोबाइल लूटा
मीनापुर में गुरुवार रात को बाइक सवार तीन बदमाशों ने छात्र राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार से मोबाइल और 5000 रुपये लूट लिए। घटना के समय अमरेंद्र गायघाट से मदारीपुर लौट रहे थे। पुलिस को दी गई...

मीनापुर। रामपुरहरि थाने के धरमपुर के समीप गुरुवार की रात करीब 10 बजे एनएच पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने छात्र राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार का मोबाइल और पांच हजार रुपये नकद लूट लिया। मामले को लेकर शुक्रवार की सुबह उन्होंने पुलिस को आवेदन दिया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह गायघाट से घर मदारीपुर लौट रहा था। धरमपुर के समीप बाइक सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर वारदात को अंजाम दिया। दो बदमाश देसी कट्टा और एक के हाथ में चाकू था। लूटपाट के बाद तीनों बदमाश शहर की ओर फरार हो गये। छात्र नेता ने बताया कि थोड़ी दूर आगे पुलिस की गश्ती गाड़ी खड़ी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।