Muzaffarpur Vice Chancellor to Review Affiliation of 24 Colleges at BRA Bihar University कॉलेजों की संबद्धता पर कुलपति आज करेंगे बैठक, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Vice Chancellor to Review Affiliation of 24 Colleges at BRA Bihar University

कॉलेजों की संबद्धता पर कुलपति आज करेंगे बैठक

मुजफ्फरपुर में बीआरएबीयू के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय शनिवार को 24 कॉलेजों की संबद्धता पर समीक्षा बैठक करेंगे। पहले इन कॉलेजों को समय पर निरीक्षण शुल्क जमा नहीं करने के कारण संबद्धता नहीं दी गई थी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 18 April 2025 07:05 PM
share Share
Follow Us on
कॉलेजों की संबद्धता पर कुलपति आज करेंगे बैठक

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में 24 कॉलेजों की संबद्धता पर कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय शनिवार को समीक्षा बैठक करेंगे। बिहार विवि की संबद्धता कमेटी ने 24 कॉलेजों को संबद्धन नहीं दिया था। इसका कारण था कि इन कॉलेजों ने समय पर निरीक्षण शुल्क जमा नहीं किया था। इसके बाद यह मामला सीनेट में गया था। सीनेट में कुलपति को अधिकृत किया गया था कि वह अपने स्तर से इन कॉलेजों पर निर्णय लें। सीनेट में तय होने के बाद कुलपति अब इन कॉलेजों को संबद्धता देने पर चर्चा करेंगे। सीनेट से सिर्फ 12 कॉलेजों की संबद्धता पर मुहर लगी थी। सूत्रों ने बताया कि आवेदन करने वाले कुछ कॉलेजों ने निरीक्षण को लेकर आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि जिन बिंदुओं पर उन्हें कम विषय मिले हैं, वह उचित नहीं है। समीक्षा बैठक में इसपर भी चर्चा की जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।