रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं में कोताही न हो: डीआरएम
गाजियाबाद रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करते हुए दिल्ली मंडल रेल प्रबंधक पुष्पेश आर त्रिपाठी ने यात्रियों के लिए सुविधाओं में सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने गर्मियों में पर्याप्त ठंडे पानी की व्यवस्था,...

गाजियाबाद। दिल्ली मंडल रेल प्रबंधक ने स्टेशन पर यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। गर्मी के समय में यात्रियों को पर्याप्त और ठंडे पानी की व्यवस्था का उचित प्रबंध कराने को कहा। शुक्रवार को डीआरएम पुष्पेश आर त्रिपाठी ने गाजियाबाद रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। सबसे पहले वह माल गोदाम पहुंचे। जहां अवैध रूप से सामान रखा हुआ दिखाई दिया। इस मामले को लेकर कमर्शियल विभाग के अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई। इस दौरान रेलवे क्वार्टर में रहने वाली महिलाएं भी आ गई। उन्होंने रेलवे क्वार्टर में गंदगी और पानी न आने की शिकायत की। उनकी शिकायत पर डीआरएम ने अधिकारियों को समस्या हल करने के निर्देश दिए। यहां से डीआरएम रेलवे फुटओवर ब्रिज पर पहुंचे जहां उन्हें पुल के ऊपर कुछ टीन शेड उखड़े दिखाई दिए। जिस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। स्टेशन पर निरीक्षण करते हुए उन्होंने साफ सफाई पर संतोष जाहिर किया और गर्मी ज्यादा होने के कारण यात्रियों को पर्याप्त और ठंडे पानी की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने नवनिर्मित स्टेशन की बिल्डिंग को भी देखा। इसके बाद लोको लोबी और लोको शेड का भी निरीक्षण किया। यहां अधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने कर्मचारियों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान का आश्वासन दिया। निरीक्षण के दौरान दिल्ली मंडल के साथ-साथ स्थानीय रेलवे अधिकारी भी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।