शहादत दिवस पर याद किए गए तात्या टोपे
मुजफ्फरपुर में तात्या टोपे के 166वें शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। धर्म रक्षा अभियान समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में तात्या टोपे की वीरता की चर्चा की गई। उन्होंने 1857 की...

मुजफ्फरपुर। देश की आजादी को लेकर हुई 1857 की क्रांति के अमर सेनानी तात्या टोपे के 166वें शहादत दिवस पर शुक्रवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। धर्म रक्षा अभियान समिति के तत्वावधान में स्टेशन रोड स्थित जिला परिषद मार्केट कार्यालय में आयोजित इस सभा की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सोहन प्रसाद ने की। कार्यक्रम का संचालन संयोजक अजय कुमार व धन्यवाद ज्ञापन अमरनाथ प्रसाद ने किया। इस अवसर पर समिति के सदस्यों ने तात्या टोपे की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रदांजलि दी। संयोजक अजय कुमार ने कहा कि कानपुर के निकट बिठुर में जन्मे तात्या टोपे ने 1857 की आजादी की लड़ाई में बहादुरी से अंग्रेजों का सामना किया। उन्होंने देशभक्त सैनिकों को एकत्र कर कानपुर पर कब्जा कर लिया। रानी लक्ष्मीबाई के साथ मिलकर झांसी में क्रांति का बिगुल फूंक दिया और ग्वालियर पर कब्जा कर लिया। उन्होंने अंग्रेजों के चंगुल से कई इलाकों को आजादी दिलाई। एक गद्दार की मुखबिरी के कारण अंग्रेजों ने उन्हें धोखे से पकड़ लिया। 18 अप्रैल 1859 को उन्हें फांसी दे दी। श्रद्धांजलि सभा में डॉ. विमल, अमरनाथ गुप्ता, अशोक शर्मा, विक्रमजय नारायण निषाद, अर्जुन गुप्ता, दीनबंधु आजाद, विनय मिश्र, अक्षय कुमार, आयुष कुमार, आशा सिन्हा व मुन्नी चौधरी मौजूद थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।