murder happened due to closeness with female youtuber hotel manager was jealous of her brutally murdered her महिला यूट्यूबर से ज्‍यादा करीबी के चलते हुई हत्‍या, जलता था होटल मैनेजर; बेरहमी से किया कत्‍ल, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़murder happened due to closeness with female youtuber hotel manager was jealous of her brutally murdered her

महिला यूट्यूबर से ज्‍यादा करीबी के चलते हुई हत्‍या, जलता था होटल मैनेजर; बेरहमी से किया कत्‍ल

  • प्रदीप एक महिला यूट्यूबर के घर करीब 8 साल से रह रहा था। इसके पहले राम सिंह का वहां आना-जाना था, लेकिन प्रदीप के आने की वजह से उसकी दूरी बढ़ गई और वह प्रदीप से खुन्नस रखने लगा था। 17 अप्रैल देर रात प्रदीप कुमार उर्फ गोलू मजदूरों के लिए गुटका लेने गया था। लौटते समय उसकी हत्या हो गई।

Ajay Singh वरिष्‍ठ संवाददाता, गोरखपुरTue, 22 April 2025 08:18 AM
share Share
Follow Us on
महिला यूट्यूबर से ज्‍यादा करीबी के चलते हुई हत्‍या, जलता था होटल मैनेजर; बेरहमी से किया कत्‍ल

यूपी के गोरखपुर में यूट्यूबर महिला से ज्यादा करीब होने की वजह से प्रदीप साहनी (उम्र 35 वर्ष) की हत्या कर दी गई। जिस जगह पर प्रदीप साहनी पहुंच गया था वहां पहले गीडा क्षेत्र के एक होटल के मैनेजर राम सिंह का आना-जाना था। वह इस वजह से प्रदीप से खुन्नस रखता था और घटना वाली रात दुकान पर हुई कहासुनी के बाद राम सिंह ने अपने चार और साथियों को बुलाकर प्रदीप की लाठी-डंडे से पिटाई कर हत्या करा दी। चार आरोपितों को पकड़ कर पुलिस ने घटना का खुलासा कर दिया है। मुख्य आरोपित राम सिंह पुलिस की पकड़ से दूर है।

हत्या के आरोप में पकड़े गए शातिरों की पहचान सहजनवां के मुस्तफाबाद उर्फ मलऊर निवासी हिमांशु सिंह, खलीलाबाद कोतवाली के बस्तीदेव निवासी रितेश, सहजनवां के धर्मपट्टी निवासी बृजेश तथा शिवा के रूप में हुई है। एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि घटना वाली रात प्रदीप साहनी गांव की दुकान पर गुटका लेने गया था। वहीं पर उसकी मुलाकात मुख्य आरोपित राम सिंह से हो गई। पूर्व से चली आ रही रंजिश में वहां कहासुनी हुई, जिसके बाद राम सिंह ने अपने गांव के साथी हिमांशु सिंह को फोन किया और तीन-चार लड़कों को लेकर आने के लिए कहा। हिमांशु अपने साथ रितेश, बृजेश और शिवा को लेकर आया। वे लोग बाइक से प्रदीप का पीछा करने लगे। गांव के बाहर उन्होंने घेर कर उसकी लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी।

ये भी पढ़ें:स्‍कूल पर ताला जड़ा, फिर वायरल की बच्‍चों की फोटो; हेडमास्‍टर-शिक्ष‍िका सस्‍पेंड

एसपी नार्थ जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शिल्पा नामक महिला के घर करीब आठ साल से प्रदीप रह रहा था। इसके पहले राम सिंह का वहां आना-जाना था, लेकिन प्रदीप के आने की वजह से उसकी दूरी बढ़ गई और वह प्रदीप से खुन्नस रखने लगा था। 17 अप्रैल देर रात प्रदीप कुमार उर्फ गोलू मजदूरों के लिए गुटका लेने गया था। लौटते समय उसकी हत्या हो गई।

ये भी पढ़ें:देवरिया की रजिया, मेरठ की मुस्‍कान जैसी; नौशाद-सौरभ की कहानी भी मिलती-जुलती

हिस्ट्रीशीटर है राम सिंह, गीडा के होटल में था मैनेजर

प्रदीप साहनी हत्याकांड का मुख्य आरोपित राम सिंह सहजनवां थाने का हिस्ट्रीशीटर है। वह गीडा इलाके के उस होटल का मैनेजर था जिसका संचालक जेल गया है। संचालक अष्टभुजा गिरि पर अपने होटल के कर्मचारी की प्रेमिका के साथ अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगा था। वह वीडियो के आधार पर उसे ब्लैक मेल कर शारीरिक शोषण करता था। युवती की शिकायत पर पुलिस ने अष्टभुजा के खिलाफ केस दर्ज किया था। 30 मार्च को ही पुलिस ने अष्टभुजा की हिस्ट्रीशीट भी खोली है। राम सिंह इसके होटल का मैनेजर था तो वहीं हिमांशु भी कर्मचारी बताया जा रहा है। प्रदीप के साथ रहने वाली महिला जिसने मुकदमा दर्ज कराया है उसका आरोप था कि होटल से दुश्मनी बढ़ी और प्रदीप की हत्या हो गई।