high court canceled order of removing dozens of inspectors from their jobs ordered reinstatement with all benefits यूपी में दर्जनों दरोगाओं को नौकरी से हटाने का आदेश हाईकोर्ट से रद्द, सभी लाभों सहित बहाली का निर्देश, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़high court canceled order of removing dozens of inspectors from their jobs ordered reinstatement with all benefits

यूपी में दर्जनों दरोगाओं को नौकरी से हटाने का आदेश हाईकोर्ट से रद्द, सभी लाभों सहित बहाली का निर्देश

  • दरोगाओं की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता विजय गौतम और अधिवक्ता अतिप्रिया का कहना था कि याचियों को नौकरी से निकालने से पहले उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने न तो उनकी सेवा नियमावली का पालन किया और न ही कोई विभागीय जांच सम्पादित की। हाईकोर्ट ने दरोगाओं को नौकरी से निकालने का आदेश रद्द कर दिया।

Ajay Singh प्रयागराज, विधि संवाददाताFri, 18 April 2025 09:34 PM
share Share
Follow Us on
यूपी में दर्जनों दरोगाओं को नौकरी से हटाने का आदेश हाईकोर्ट से रद्द, सभी लाभों सहित बहाली का निर्देश

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मेरठ, शाहजहांपुर, बरेली, फिरोजाबाद, गोरखपुर, अलीगढ़ और बलिया में तैनात दरोगाओं को राहत देते हुए उन्हें नौकरी से निकालने का आदेश रद्द कर दिया है। कोर्ट ने सभी दरोगाओं को सभी परिणामी लाभ सहित सेवा में उनकी बहाली का निर्देश दिया है। यह आदेश न्यायमूर्ति अजित कुमार ने गौरव कुमार, रोहित कुमार, सुधीर कुमार गुप्ता, निर्भय सिंह जादौन और ज्योति और अन्य दरोगाओं की याचिका पर वरिष्ठ अधिवक्ता विजय गौतम एवं एडवोकेट अतिप्रिया गौतम और सरकारी वकील को सुनकर दिया है।

दरोगाओं की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता विजय गौतम और अधिवक्ता अतिप्रिया का कहना था कि याचियों को नौकरी से निकालने से पूर्व उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने न तो उनकी सेवा नियमावली का पालन किया और न ही कोई विभागीय जांच सम्पादित की थी। मामले के तथ्यों के अनुसार उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 9027 पुलिस उपनिरीक्षकों के पदों की भर्ती के लिए 24 फरवरी 2021 को विज्ञापन निकाला था।

ये भी पढ़ें:आगे भगवान की मर्जी, संभल जा रहीं हर्षा रिछारिया बुलंदशहर में रोकी गईं;हुईं भावुक

चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन लिखित परीक्षा, अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और चिकित्सा परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य था। सभी याचियों का चयन पुलिस उपनिरीक्षक के पद पर सम्पूर्ण चयन प्रकिया में सफल घोषित होने के बाद माह फरवरी 2023 में हुआ था। उन्हें उपनिरीक्षक के पद पर फरवरी 2023 में नियुक्ति प्रदान की गई और मार्च 2023 में ट्रेनिंग पर भेजा गया। सभी याचियों ने प्रशिक्षण सफलता पूर्वक उत्तीर्ण किया। उसके बाद उन्हें दरोगा के पद पर मार्च 2024 में प्रदेश के विभिन्न जिलों में पोस्टिंग प्रदान की गई।

उसके बाद उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 27 अक्टूबर 2024 को इन सभी दरोगाओं का चयन निरस्त कर दिया और उन्हें सेवा से हटा दिया। भर्ती बोर्ड ने दरोगाओं के विरुद्ध आदेश में यह आरोप लगाया था कि याचियों ने चयन प्रकिया में लिखित परीक्षा के समय स्वयं परीक्षा नहीं दी। बल्कि उनके स्थान पर किसी अन्य व्यक्ति ने परीक्षा दी थी। कार्यदायी संस्था के पास उपलब्ध लिखित परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों के छाप अंगुष्ठ से कराया गया तो दोनों हाथों के अंगुष्ठ छाप का मिलान नहीं हुआ।

इस कारण इन सभी दरोगाओं को सेवा से हटा दिया गया। अधिवक्ता विजय गौतम ने बताया कि इसी चयन प्रक्रिया में अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के समय सैकड़ों दरोगा के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को भर्ती केन्द्र से ही एफआईआर दर्ज कराने के बाद गैर कानूनी तरीके से जेल भेज दिया गया था।

ये भी पढ़ें:एक होली-52 जुमा वाले बयान पर सीओ संभल अनुज चौधरी को क्‍लीन चिट, पूरी हुई जांच

वरिष्ठ अधिवक्ता गौतम का कहना था कि उक्त आदेश से पूर्व उत्तर प्रदेश अधीनस्थ श्रेणी के पुलिस अधिकारियों की (दंड एवं अपील) नियमावली 1991 के नियम 14(1) के प्रावधानों का पालन नहीं किया गया और याचियों पर जो आरोप लगाए गए हैं। उसके संबंध में कोई विभागीय जांच भी नहीं पूरी की गई। याचियों को सुनवाई का अवसर नहीं प्रदान किया गया और नियम एवं कानून के विरुद्ध उन्हें सेवा से हटा दिया गया।

हाईकोर्ट ने रणविजय सिंह बनाम भारत सरकार व अन्य और विजय पाल सिंह व अन्य बनाम भारत सरकार व अन्य में डिवीजन बेंच द्वारा प्रतिपादित विधि के सिद्धान्तों का हवाला देते हुए सेवा से हटाने के आदेश को गैर कानूनी करार दिया तथा दरोगाओं का चयन निरस्तीकरण आदेश एवं सेवा से हटाने के आदेश 27 अक्टूबर 2024 को रद्द कर दिया। कोर्ट ने बोर्ड को यह छूट दी है कि नए सिरे से नियम एवं कानून के तहत आदेश कर सकते है।