kabaddi player committed suicide by doing instagram live in chhattisgarh छत्तीसगढ़ में कबड्डी प्लेयर ने इंस्टाग्राम लाइव कर दी जान, जंगल में खाक छानती रही पुलिस, Chhattisgarh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़kabaddi player committed suicide by doing instagram live in chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में कबड्डी प्लेयर ने इंस्टाग्राम लाइव कर दी जान, जंगल में खाक छानती रही पुलिस

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक कबड्डी प्लेयर ने इंस्टाग्राम लाइव कर जंगल में आत्महत्या कर ली। घटना का विडियो वायरल‌ होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

Krishna Bihari Singh वार्ता, रायपुरFri, 18 April 2025 09:44 PM
share Share
Follow Us on
छत्तीसगढ़ में कबड्डी प्लेयर ने इंस्टाग्राम लाइव कर दी जान, जंगल में खाक छानती रही पुलिस

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक कबड्डी प्लेयर ने इंस्टाग्राम लाइव कर आत्महत्या कर ली। कुम्हारी निवासी नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम लाइव कर फांसी लगाई। यह घटना जंगल में हुई। बिलासपुर के जंगल में उसका इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगाने का विडियो वायरल‌ हुआ तब परिजनों को खबर लगी। सुसाइड का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

वीडियो वायरल होने के बाद बिलासपुर जिला अंतर्गत सोरवा थाना क्षेत्र की पुलिस जंगल में नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी की लाश की घंटों तलाश करती रही। उसकी आखिरी लोकेशन से 10 किलोमीटर की रेंज में मिली।

पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद पीड़ित की डेडबॉडी को बरामद किया। बिलासपुर के जंगलों में घंटों नाबालिग की तलाश जारी रही। उसके सुसाइड का कारण फिलहाल पता नहीं लगा है। बताया जाता है कि तीन दिन पहले कुम्हारी अंतर्गत जांजगिरी का नाबालिग कबड्डी प्लेयर बिलासपुर गया था।

इसके बाद 17 अप्रैल को उसके द्वारा जंगल में खुद को फंदा बना कर लटकने का लाइव विडियो वायरल‌ किया गया जिसे देख परिजन तत्काल कुम्हारी थाना पहुंचे और सूचना देने के बाद बिलासपुर रवाना हुए।

कुम्हारी पुलिस ने बताया कि बिलासपुर के जंगल से लड़के ने जिस स्थान पर फांसी लगाई उसकी पहचान कर ली गई है। उसकी पहचान सक्षम (परिवर्तित नाम) 17 साल के निवासी ग्राम जांजगिरी, कुम्हारी जिला दुर्ग के रूप में हुई है। वह घर से कबड्डी खेलने जा रहा हूं कहकर निकला था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।