Free Vaccination for 1577 Haj Pilgrims in Moradabad Ahead of Departure आज जनपद के 1577 हज यात्रियों को चार केंद्रों पर लगेगा टीका, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsFree Vaccination for 1577 Haj Pilgrims in Moradabad Ahead of Departure

आज जनपद के 1577 हज यात्रियों को चार केंद्रों पर लगेगा टीका

Moradabad News - जनपद के 1577 हज यात्रियों को चार केंद्रों पर टीका लगाया जाएगा। पहली उड़ान 30 को रवाना होगी। मुरादाबाद के तीन यात्री लखनऊ से और बाकी दिल्ली से उड़ान भरेंगे। टीकाकरण अनिवार्य है और यह निशुल्क है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 18 April 2025 09:36 PM
share Share
Follow Us on
आज जनपद के 1577 हज यात्रियों को चार केंद्रों पर लगेगा टीका

जनपद के 1577 हज यात्रियों को शनिवार को यहां के चार केंद्रों पर टीका लगेगा। यात्रियों की पहली उड़ान 30 को रवाना होगी। मुरादाबाद के तीन यात्री एम्बार्केशन प्वाइन्ट लखनऊ से उड़ान भरेंगे। बाकी यात्री एम्बार्केशन प्वाइन्ट दिल्ली से उड़ान भरेंगे। जिला अल्पसंख्याक कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार ने बताया है कि 19 को जायरीनों के टीके लगाए जाएंगे। शहर के मदरसा अरबिया इमदादिया, एकता विहार, मदरसा इस्लामिया अरबिया जामे उल हुदा, गलशहीद, मदरसा जामिया फारूकिया अजीजुल उलूम, पीपलसाना और मदरसा दर्सगाहे आलिया इस्लामिया, शरीफनगर, ठाकुरद्वारा को केंद्र बनाया गया है। यात्री सुविधानुसार निशुल्क टीकाकरण करा सकते हैं। टीकाकरण कराया जाना अनिवार्य है। टीकाकरण के लिए स्थल पर कवर नम्बर एवं आईडी प्रूफ देना होगा।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण ने बताया कि यात्रियों के लिए टीकाकरण एवं हेल्थ कार्ड की व्यवस्थाएं सरकार की ओर से निःशुल्क है। यदि किसी के द्वारा हज यात्री से उक्त सुविधाओं के नाम पर कोई शुल्क लिया जाता है तो उसकी शिकायत कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय में की जा सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।