हिस्ट्रीशीटर जीशान चढ़ा पुलिस के हत्थे, भेजा जेल
Prayagraj News - धूमनगंज पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर जीशान जाकिर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उसके भाई ने मारपीट का आरोप लगाया था। जीशान पर कई आपराधिक मामले हैं, जिसमें हत्या और डकैती शामिल हैं। वह अतीक गैंग से जुड़ा हुआ है...

धूमनगंज पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर जीशान जाकिर को शुक्रवार को गिरफ्तार जेल भेज दिया। जीशान जाकिर के खिलाफ उसके भाई ने ही मारपीट करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। जीशान जाकिर पर पहले से भी प्रयागराज के कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं। अतीक गैंग से जुड़ाव होने के साथ ही सोशल मीडिया पर उमर अली के साथ फोटो व फायरिंग करते वीडियो भी पोस्ट कर चुका है। पुलिस के अनुसार, चकिया कसारी मसारी निवासी जीशान जाकिर पूर्व में फर्जी दरोगा बनकर वाहनों से वसूली के मामले में जेल जा चुका है। उस पर करेली, धूमनगंज, खुल्दाबाद, घूरपुर सहित अन्य थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, जानलेवा हमला जैसे संगीन मामले दर्ज हैं। जीशान जाकिर पर अतीक की मौत के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर शांतिभंग करने का भी आरोप है। उसका सोशल मीडिया पर दिनदहाड़े राइफल से हवाई फायरिंग का भी वीडियो वायरल हुआ था। धूमनगंज थाना प्रभारी अमरनाथ राय ने बताया कि जीशान के खिलाफ उसके भाई ने डायल 112 पर फोन कर मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई थी। हिस्ट्रीशीटर जीशान के खिलाफ शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।