बागेश्वर में शिविर में दी यूसीसी पंजीकरण की जानकारी
नुमाइशखेत मैदान में विवाह आदि के लिए यूसीसी पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी आशीष भटगांई के निर्देश पर विभिन्न वार्डों में शिविर लगाए जा रहे हैं। इस शिविर में चंडिका वार्ड और वैणीमाधव वार्ड...

नुमाइशखेत मैदान में यूसीसी पंजीकरण के लिए शिविर आयोजित किया गया। शिविर में लोगों ने विवाह आदि पंजीकरण कराए। जिलाधिकारी आशीष भटगांई के निर्देश पर नगर में वार्डवार शिविरों का आयोजन शुरू हो गया है। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी मोहम्मद यामीन ने बताया कि विभिन्न वार्डों के निवासियों के लिए अलग-अलग तिथियों तथा स्थानों पर शिविर लगाए जा रहे हैं। इसकी शुरूआत नुमाशइखेत मैदान से हुई है। चंडिका वार्ड तथा वैणीमाधव वार्ड के लोगों ने पंजीकरण कराया है। उन्होंने बताया कि बिलौनासेरा वार्ड के लिए 19 अप्रैल को रोडवेज डिपो में शिविर लगेगा। 20 अप्रैल को सैम मंदिर वार्ड में सभासद आवास पर, बागनाथ वार्ड के लिए 21 अप्रैल को जिला पंचायत डाक बंगला, ठाकुरद्वारा वार्ड में 22 अप्रैल को राममंदिर परिसर, कठायतबाड़ा में 23 अप्रैल को सभासद आवास, मंडलसेरा उत्तरी वार्ड में 24 अप्रैल को सभासद आवास, मंडलसेरा दक्षिणी वार्ड में 25 अप्रैल को पीपलचौक तथा नारायणदेव वार्ड के लिए 26 अप्रैल को हनुमान मंदिर में शिविर लगाया जाएगा। उसी दिन, ज्वालादेवी वार्ड के नागरिक तहसील परिसर में आयोजित शिविर में अपना पंजीकरण करा सकेंगे। उन्होंने उन सभी नागरिकों से इन शिविरों का लाभ उठाने की अपील की है। कहा कि जिनका विवाह 26 मार्च, 2010 के बाद हुआ है। वह पंजीकरण कराएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।