seniors abduct junior student in roorkee thrashed beat him with belts upload video on social media फॉलोवर्स बढ़ाने को अगवा किया ‘जूनियर’, बेल्ट से पीटकर बनाया वीडियो; रुड़की में नाबालिगों की करतूत, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़seniors abduct junior student in roorkee thrashed beat him with belts upload video on social media

फॉलोवर्स बढ़ाने को अगवा किया ‘जूनियर’, बेल्ट से पीटकर बनाया वीडियो; रुड़की में नाबालिगों की करतूत

उत्तराखंड के रुड़की जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिले के एक नामी प्राइवेट स्कूल के 15 वर्षीय कक्षा 9 के छात्र को बुधवार शाम को उसी के स्कूल के कुछ सीनियर्स ने कथित तौर पर अगवा कर लिया और उसके साथ मारपीट की।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, रुड़कीSat, 19 April 2025 10:12 AM
share Share
Follow Us on
फॉलोवर्स बढ़ाने को अगवा किया ‘जूनियर’, बेल्ट से पीटकर बनाया वीडियो; रुड़की में नाबालिगों की करतूत

उत्तराखंड के रुड़की जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिले के एक नामी प्राइवेट स्कूल के 15 वर्षीय कक्षा 9 के छात्र को बुधवार शाम को उसी के स्कूल के कुछ सीनियर्स ने कथित तौर पर अगवा कर लिया और उसके साथ मारपीट की। पीड़ित के पिता ने बताया कि किशोर ट्यूशन क्लास के लिए जा रहा था, तभी उसे टू-व्हीलर पर सवार कक्षा 10 के कुछ छात्रों ने रोक लिया। वे उसे पुराने औद्योगिक क्षेत्र में एक सुनसान जगह पर ले गए और "लात-घूंसों और बेल्ट से उसकी पिटाई की।"

वायरल होने के लिए छात्र की पिटाई

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने के लिए एक दर्जन युवकों ने बुधवार देर शाम एक छात्र के साथ मारपीट की। पूरी घटना का वीडियो बनाकर उसे अपलोड कर दिया। पीड़ित ने गंग नहर कोतवाली में तहरीर दी है। गंगनहर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि बुधवार देर शाम कोतवाली सिविल लाइन्स के सोत मोहल्ला निवासी मुनीत ने बताया कि उसका बेटा रामनगर में ट्यूशन पढ़ने के लिए शाम के समय जाता है। आरोप है कि रास्ते में करीब 12 युवकों ने ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया रामनगर में ले जाकर उसके पुत्र के साथ मारपीट की।

मारपीट के दौरान एक युवक वीडियो बनाता रहा। छात्र ने किसी प्रकार अपने परिजनों को इसकी सूचना दी। आरोप है कि युवकों ने देर रात मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। सिंह ने बताया कि पूछताछ में उन्होंने बताया कि यह सभी युवक सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए इस तरह की घटना को अंजाम देते हैं। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

पिता का आरोप पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

घटना के 48 घंटे बाद भी किसी की गिरफ्तारी न होने पर, लड़के के पिता ने आरोप लगाया कि "पुलिस की निष्क्रियता" "राजनीतिक दबाव" के कारण है। उन्होंने कहा, "हमलावर अब भी खुलेआम घूम रहे हैं। अगर पुलिस ने तुरंत और बिना किसी पक्षपात के कार्रवाई की होती, तो अब तक गिरफ्तारियां हो चुकी होतीं।" वहीं गंगनहर के इंस्पेक्टर अमरजीत का कहना है कि वह स्कूल प्रबंधन और पीड़ित परिवार के संपर्क में हैं। जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।