UBSE UK Board Result fail students has option of compartmental exam UK Board Result : उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं में एक या अधिक विषय में फेल होने पर क्या है ऑप्शन, यहां जानें, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़UBSE UK Board Result fail students has option of compartmental exam

UK Board Result : उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं में एक या अधिक विषय में फेल होने पर क्या है ऑप्शन, यहां जानें

  • UBSE UK Board Result : उत्तराखंड बोर्ड आज 11 बजे इंटर और मैट्रिक परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी करने जा रहा है। अगर किसी उम्मीदवार के कम अंक आए हैं या फिर वो एक या दो विषयों में फेल है, तो उसे घबराने की जरूरत नहीं है।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 19 April 2025 10:17 AM
share Share
Follow Us on
UK Board Result : उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं में एक या अधिक विषय में फेल होने पर क्या है ऑप्शन, यहां जानें

UBSE UK Board Result : उत्तराखंड बोर्ड आज 11 बजे इंटर और मैट्रिक परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी करने जा रहा है। अगर किसी उम्मीदवार के कम अंक आए हैं या फिर वो एक या दो विषयों में फेल है, तो उसे घबराने की जरूरत नहीं है। सप्लीमेंट्री परीक्षा के जरिए उसे पास होने के लिए दोबारा मौका दिया जाता है, लेकिन अगर कोई छात्र दो से अधिक विषयों में फेल हो जाता है तो उसे 12वीं की परीक्षा दोबारा से देनी होती है। जो कंपार्टमेंट परीक्षा में पास होता है, वह फिर पास माना जाता है। आपको बता दें कि 500 नंबर की बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए कम से कम 33 फीसदी मार्क्स पाना जरूरी है। इससे कम अंक पाने वाले फेल माने जाएंगे। ऐसे में उत्तराखंड बोर्ड मैट्रिक और इंटर में फेल हुए छात्रों को और जो स्टूडेंट्स किसी वजह से एग्जाम नहीं दे पाए हैं, उन्हें एक और मौका देता है। इंटर और मैट्रिक दोनों क्लासों में फेल हुए स्टूडेंट्स के लिए उत्तराखंड बोर्ड कंपार्टमेंटल परीक्षा का आयोजन करता है।

ग्रेस मार्क्स का भी मिलते हैं

पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33 फीसदी अंक हासिल करने होंगे। जिन विषयों में थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों शामिल होते हैं, उनमें छात्रों को दोनों भागों में अलग-अलग पास होना जरूरी होता है। यदि कोई छात्र थोड़े अंतर से फेल होता है, तो उसे ग्रेस मार्क्स का लाभ दिया जा सकता है।

कब होती है कम्पार्टमेंट परीक्षा

उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (यूबीएसई) अधिकतर यूके 10वीं/12वीं कम्पार्टमेंट परीक्षा का आयोजन जुलाई में करता है। इसके नतीजे अगस्त में आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर ही जारी किए जाते हैं। छात्र कंपार्टमेंट परीक्षा की डेट और शेडयूल की पूरी जानकारी के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से ले सकते है।

अगर फॉर्म नहीं भरेंगे तो नहीं बैठ सकेंगे एग्जाम में

जिन छात्रों के मार्क्स 33% से कम हैं, ऐसे छात्र बोर्ड द्वारा तय किए गए मानकों के आधार पर पास नहीं माने जाएंगे। ऐसे छात्र Compartment परीक्षा 2025 में शामिल होकर अपने मार्क्स में सुधार कर सकते है। छात्रों की जानकारी के लिए या भी बता दें कि जो छात्र कंपार्टमेंट परीक्षा फॉर्म 2025 नहीं भरेंगे उन्हें परीक्षा में शमिल होने का मौका नहीं दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:Live: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट डायरेक्ट लिंक, यहां मिलेगी मार्कशीट