इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के 317 पदों पर भर्ती, जानें कैसे करें अप्लाई
- इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर व प्रोफेसर के पदों पर भर्ती जारी है। योग्य कैंडीडेट्स इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट allduniv.ac.in के जरिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

Jobs, Naukari, Allahabad University: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की ओर से प्रोफेसर के विभिन्न पदों पर वैकेंसी घोषित की गयी है। इस पद के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया 11 अप्रैल, 2025 से शुरू हो चुकी है। प्रोफेसर के 300 से ज्यादा पदों पर भर्ती की जानी है। योग्य कैंडीडेट्स इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट allduniv.ac.in के जरिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस वैकेंसी से जुड़ी कुछ जरूरी डिटेल्स-
जरूरी तारीखें
प्रोफेसर पद के इच्छुक कैंडीडेट्स के लिए आवेदन करने की आखिरी डेट 2 मई 2025 तय की गई है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से लगभग 317 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
वैकेंसी डिटेल्स
असिस्टेंट प्रोफेसर: 127 पद
एसोसिएट प्रोफेसर: 126 पद
प्रोफेसर: 64 पद
आयु सीमा व शैक्षिक योग्यता: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में शिक्षक बनने का सपना देख रहे योग्य उम्मीदवार पद अनुसार आयु सीमा व शैक्षिक योग्यता की जांच कर आवेदन करें। पद अनुसार जानकारी के लिए नीचे दी गयी आधिकारिक सूचना देख सकते हैं।
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी प्रोफेसर भर्ती 2025 नोटिफिकेशन लिंक
आवेदन शुल्क: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के पद पर अप्लाई करने के लिए एससी/ एसटी वर्ग के लिए एप्लीकेशन फीस 1000 रुपये तय की गई है। वहीं, जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 2000 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा। सभी वर्ग से आने वाले पीएच वर्ग के लिए शुल्क केवल 100 रुपये तय किया गया है।
इस लिंक से करें अप्लाई
कैसे करें अप्लाई?
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट allduniv.ac.in पर जाएं
होमपेज पर करियर सेक्शन में जाएं
‘प्रोफेसर भर्ती’ के लिंक पर क्लिक करें
स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा
अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें
आवेदन शुल्क का भुगतान करें
सभी आवश्यक डॉक्युमेंट्स अपलोड करें
फॉर्म सबमिट करें
भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल लें
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी प्रोफेसर भर्ती 2025 से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट allduniv.ac.in को विजिट करें।