झारखंड गृह विभाग में चौकीदार के 328 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन, लगानी होगी 1.6 Km दौड़
- Jharkhand Chowkidar Vacancy 2025: झारखंड में चौकीदार के 328 पदों पर भर्ती निकाली गई है। चयन लिखित परीक्षा व दौड़ में प्रदर्शन के आधार पर होगा।

Jharkhand Chowkidar Vacancy 2025: झारखंड सरकार में गृह विभाग के उपयुक्त सह जिला दण्डाधिकारी, दुमका में चौकीदार के 328 पदों पर भर्ती निकाली गई है। वैकेंसी में 246 पद सीधी भर्ती से भरे जाएंगे जबकि 82 पद बैकलॉग भर्ती के हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन मोड से करना होगा यानी डाक से आवेदन भेजना होगा। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन पहुंचने की अंतिम तिथि 10 मई 2025 है। सीधी भर्ती के 246 पदों में 84 पद अनारक्षित हैं। 123 पद अनुसूचित जनजाति के लिए और 39 ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित हैं। आवेदन का कोई शुल्क नहीं है।
क्या है योग्यता
- सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों/बोर्ड से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
- अभ्यर्थी का चरित्र अच्छा हो एवं आपराधिक इतिहास न हो, इस आशय का नोटरी द्वारा प्रमाणित शपथ पत्र आवेदन के साथ संलग्न करना अनिवार्य होगा।
- अभ्यर्थियों को आवेदन समर्पित करने की अंतिम तिथि तक मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान/बोर्ड से दसवीं उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा।
- चौकीदार के पद पर नियुक्ति हेतु विज्ञापन प्रकाशन की तिथि तक न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष होना अनिवार्य है।
- अभ्यर्थी को संबंधित बीट क्षेत्र का स्थायी निवासी होना अनिवार्य होगा, जिस बीट की रिक्ति के विरुद्ध वे आवेदन कर रहे है।
- अभ्यर्थी को साइकिल चलाने का ज्ञान आवश्यक होगा।
आयु सीमा
न्यूनतम आयु 18 वर्ष
श्रेणीवार अधिकतम आयु सीमा
सामान्य/ईडब्ल्यूएस श्रेणी:- 35 वर्ष
बीसी-I/बीसी-II श्रेणी:- 37 वर्ष
महिला वर्ग - सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी - 38 वर्ष
एसटी/एससी (पुरुष और महिला)- 40 वर्ष
कद काठी कितनी हो
श्रेणी ऊंचाई
सामान्य/ईडब्ल्यूएस - 160 सेमी
पिछड़ा वर्ग व अन्य पिछड़ा वर्ग - 160 सेमी
एससी/एसटी 155 सेमी
महिला 148 सेमी
वेतनमान - 52200-20200, ग्रेड पे - 1800 एवं नियमानुसार समय समय पर देय अन्य भत्ता।
चयन प्रक्रिया- सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा के बाद शारीरिक माप,
शारीरिक जांच (एक मील यानी 1600 मीटर की दौड़) होगी।
- जो पुरुष 5 मिनट के भीतर 1 मील की दौड़ पूरी कर लेना उसे 20 अंक मिलेंगे। जो 5 से 6 मिनट के बीच दौड़ पूरी करेगा उसे 10 अंक मिलेंगे। 6 से ज्यादा समय लेने अयोग्य करार दिए जाएंगे।
- जो महिलाएं 8 मिनट के भीतर 1 मील की दौड़ पूरी कर लेंगी उन्हें 20 अंक मिलेंगे। जो 8 से 10 मिनट के बीच दौड़ पूरी करेगा उसे 10 अंक मिलेंगे। 10 से ज्यादा समय लेने अयोग्य करार दिए जाएंगे।
फाइनल मेरिट - लिखित परीक्षा व दौड़ में प्राप्त कुल अंकों और कार्यानुभव के अंक जोड़कर मेरिट बनाई जाएगी।
कैसे करें आवेदन
- इस भर्ती का आवेदन देने के लिए आवदेन की दुमका जिले कर आधिकारिक वेबसाइट dumka.nic.in से आवेदन प्रपत्र डाउनलोड करना होगा।
- उम्मीदवारों से आवेदन पत्र भरकर उसे आवश्यक कागजात जैसे शैक्षणिक अंक पत्र / प्रमाण पत्रों की स्वअभिप्रमाणित प्रति, आरक्षण के दावा हेतु सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत अद्यतन आवासीय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का अद्यतन प्रमाण पत्र, जन्म तिथि से सम्बंधित प्रमाण पत्र तथा कार्यानुभव प्रमाण पत्र के साथ स्वअभिप्रमाणित दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ अटैच करना होगा।
- लिफाफे के ऊपर विज्ञापन संख्या- 01/2025 तथा पद का नाम चौकीदार मोटे अक्षरों में अंकित किया जाना अनिवार्य होगा।
- आवेदन भरकर उसे सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ नीचे दिए गए पते पर भेजना होगा।
आवेदन भेजने का पता
उपायुक्त, दुमका का कार्यालय, जिला सामान्य शाखा, समाहरणालय भवन, ब्लॉक ए०, दुमका, पिन कोड 814101