Acid attack in Samastipur Bihar six people including woman injured why bloody clash happen बिहार के समस्तीपुर में एसिड अटैक, महिला समेत छह जख्मी; क्यों हुई खूनी भिड़ंत, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Acid attack in Samastipur Bihar six people including woman injured why bloody clash happen

बिहार के समस्तीपुर में एसिड अटैक, महिला समेत छह जख्मी; क्यों हुई खूनी भिड़ंत

  • भगवतपुर निवासी चलित्तर दास एवं मोतीलाल राय के बीच पूर्व से भूमि विवाद चल रहा है। इस विवाद को लेकर पूर्व में भी कई बार मारपीट हो चुकी है। शुक्रवार की दोपहर इसी विवाद को लेकर मोतीलाल राय सहित उसके घर के चार सदस्यों ने चलित्तर दास एवं उसके परिवार पर हमला बोल दिया।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 19 April 2025 10:12 AM
share Share
Follow Us on
बिहार के समस्तीपुर में एसिड अटैक, महिला समेत छह जख्मी; क्यों हुई खूनी भिड़ंत

बिहार के समस्तीपुर से जमीनी विवाद में एसिड के हमले की खबर आ रही है। सरायरंजन थाना क्षेत्र के भगवतपुर वार्ड 6 में शुक्रवार की दोपहर भूमि विवाद को लेकर मारपीट में एक पक्ष के चार लोग घायल हो गए। वहीं दूसरे पक्ष के दो लोगों के घायल होने की सूचना है। इस घटना में एसिड हमले की भी सूचना है।

घटना के संबंध में बताया गया है कि भगवतपुर निवासी चलित्तर दास एवं मोतीलाल राय के बीच पूर्व से भूमि विवाद चल रहा है। इस विवाद को लेकर पूर्व में भी कई बार मारपीट हो चुकी है। शुक्रवार की दोपहर इसी विवाद को लेकर मोतीलाल राय सहित उसके घर के चार सदस्यों ने चलित्तर दास एवं उसके परिवार पर हमला बोल दिया।

इस मारपीट में लाठी,डंडा एवं एसिड का भी जमकर प्रयोग हुआ। इस हमले में चलित्तर दास (70 ),बालेश्वर दास (60 ),सुरेश दास (40)एवं बबीता देवी (35 )गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को सरायरंजन सीएचसी में भर्ती कराया गया,जहां से प्राथमिक उपचार के पश्चात चलत्तिर दास एवं उनके पुत्र सुरेश दास को समस्तीपुर सदर अस्पताल में भेज दिया गया। इधर, इस मारपीट में दूसरे पक्ष के मोतीलाल राय( 70) एवं उसके पुत्र प्रियदर्शन कुमार (28) के भी घायल होने की सूचना है।

इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष भानु प्रिया ने बताया कि दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई है। घायलों का इलाज किया जा रहा है। एसिड अटैक की उन्हें सूचना नहीं है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

दो पक्षों के बीच झड़प, आधा दर्जन जख्मी

इधर अंगारघाट थाना क्षेत्र के मुरियारो गांव के वार्ड 14 में शुक्रवार को एक जमीनी विवाद में हिंसक झड़प हो गई। इसमे दोनों पक्षो से आधा दर्जन जख्मी हो गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार गांव के पूर्व पंसस बैद्यनाथ सिंह व अमरजीत सिंह के बीच एक जमीन के टुकड़ा पर दावेदारी को लेकर बहस शुरू हुई, जो देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया।

घटना में दोनों ओर कुदाल, लाठी लोहा का रड से एक दुसरे पर हमला करने लगा। हालांकि शोरगुल सुनकर जबतक आसपास के लोगों के बीच बचाव करने पहुंचे तब तक एक पक्ष से प्रतीक कुमार, बैधनाथ सिंह जख्मी हो गए। जबकि दूसरा पक्ष से अमरजीत सिंह व उसका पुत्र जख्मी हो जाना बताया गया है।

इधर मामले में अंगारघाट थानाध्यक्ष दिव्यज्योति कुमारी ने बताया कि सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। मामले में प्रथमिकी करके कार्रवाई की जाएगी। पुलिस आरंभिक छानबीन में जुट गई है।