कांग्रेस के नेताओं ने वक्फ की जमीनों पर बनाए रिजॉर्ट: शादाब शम्स
उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने वक्फ की जमीनों के दुरुपयोग और गरीबों की संपत्तियों की हड़पने की घटनाओं पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि नए कानून से पारदर्शिता आएगी और वक्फ में महिलाओं को...

वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शम्स बोले, संशोधित कानून से हटने वाले कब्जों से माफिया परेशान वक्फ के नाम पर जमकर किया गया दुरुपयोग, गरीबों की जमीनों को हड़पने का हुआ काम
देहरादून, मुख्य संवाददाता।
उत्तराखंड वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स ने कहा कि वक्फ की जमीनों को आज तक लूटने का काम हुआ है। कांग्रेस, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड से जुड़े नेताओं ने वक्फ की जमीनों को खुर्दबुर्द करने का काम किया। गरीबों के विकास की बजाय होटल, रिजॉर्ट और कोठियां बनाई गईं।
कहा कि पूर्व वक्फ बोर्ड को मिले असीमित अधिकारों के कारण बड़े पैमाने पर दुरुपयोग हुआ। न केवल जमीनों पर बड़ी संख्या पर कब्जे किए गए, वहीं सरकारी संपति और निजी संपत्तियों पर भी बोर्ड ने दावा किया। इसके पीड़ितों में बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समाज के लोग भी हैं। कांग्रेस, इंडी गठबंधन नेताओं, वक्फ बोर्ड और पर्सनल बोर्ड के अधिकारियों ने ही कब्जा किया हुआ है। अब वक्फ कानून में परिवर्तन का सबसे बड़ा खामियाजा तो इन कब्जाधारियों को ही होने वाला है।
कहा कि वक्फ बोर्ड के भी अब कैग के नियंत्रण में रहने से पारदर्शिता आएगी। नए कानून से अब वक्फ बोर्ड का भ्रष्टाचार खत्म होगा। कहा कि मुस्लिमों के नाम पर राजनीति करने वालों को वक्फ कानून के मामले में पैरवी के लिए एक भी कौम का वकील नहीं मिला। कहा कि नए वक्फ कानून से किसी भी मुस्लिम धार्मिक स्थल, कब्रगाह को छीना नहीं जाएगा। बल्कि वक्फ की संपत्ति लूटने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
शाह बानो केस में इन्हीं लोगों ने सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलटा
शादाब शम्स ने कहा कि शाह बानो केस में सुप्रीम कोर्ट ने एक महिला को न्याय दिलाया, लेकिन कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट के कानून को पलटवा दिया। ऐसा कर उस शाह बानो को गुजारा भत्ता से महरूम कर दिया। इस बार पाला मोदी सरकार से पड़ा है। जो झुकाने की राजनीति अभी तक होती आई, वो अब नहीं होगी। कहा कि जिसे दुनिया में कहीं भी जगह नहीं मिलती, उन्हें भारत में सम्मान मिलता है। अहमदिया, बोहरा मुस्लिम समुदाय को मुस्लिम नहीं समझा जाता था, आज उन्हें पूरा सम्मान मिलता है। अब वक्फ में महिलाओं को भी अधिकार मिलेगा। दो महिलाएं अनिवार्य रूप से रखी जाएंगी। तलाकशुदा बहनों को उनके अधिकार दिलाए जाएंगे। बेटियों, बहनों को उनका अधिकार दिया जाएगा। अब बेटियों की संपति को वक्फ नहीं किया जा सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।