सपा-कांग्रेस को परिवार की चिंता, योगी को प्रदेश की : दिनेश शर्मा
Unnao News - निराला प्रेक्षागृह में हुए एक राष्ट्र, एक चुनाव प्रबुद्ध समागम में पूर्व डिप्टी सीएम ने कही बातनिराला प्रेक्षागृह में हुए एक राष्ट्र, एक चुनाव प्रबुद्

उन्नाव, संवाददाता। निराला प्रेक्षागृह में शुक्रवार को ‘एक राष्ट्र- एक चुनाव प्रबुद्ध समागम में पूर्व डिप्टी सीएम और राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा परिवारवादी पार्टी नहीं है। यदि कांग्रेस और सपा में कोई बच्चा पैदा होता है तो लोग कहते हैं कि सांसद, विधायक पैदा हो गया है। सब अपने परिवार की चिंता करते हैं। मोदी और योगी का परिवार सिर्फ देश और प्रदेश है। राज्यसभा सांसद ने कहा हमने वक्फ कानून की विसंगतियों को बदला तो पूरा विपक्ष रोने और चिल्लाने लगा। हम राशन, मकान, शौचालय धर्म जाति पूछ कर नहीं देते हैं। राणा सांगा पर बोलते हुए कहा कि वह पूरा जीवन मुगलों से लड़े। अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले वीर हैं। कुछ लोग साजिशन रामजी लाल सुमन से सांगा को गद्दार बुलाकर विद्रोह पैदा करवाना चाहते हैं। बाबर उन्नाव की गलियों में टहलने वाले जानवर की पूंछ का बाल है। अब्दुल हमीद हमारे लिए पूज्य हो सकते हैं पर बाबर जैसे अक्रांता नहीं। उन्होंने कहा, अलग-अलग समय पर चुनाव होने से शासन पर भारी राजस्व का भार पड़ता है और बार-बार लगने वाली आचार संहिता के कारण विकास कार्य बाधित होते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत-2047 के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पूरे देश में एक साथ चुनाव कराना आवश्यक है। इससे पहले पूर्व डिप्टी सीएम का सोहरामऊ, नवाबगंज, लखनऊ बाईपास, हरदोई पुल समेत विभिन्न स्थानों पर जोरदार स्वागत किया गया। समागम में जिलाध्यक्ष भाजपा अनुराग अवस्थी, निवर्तमान जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार, पूर्व जिलाध्यक्ष आनंद अवस्थी, राधेश्याम रावत, प्रभानशंकर दीक्षित, विधायक पंकज गुप्ता, श्रीकांत कटियार, बृजेश रावत, बंबा लाल दिवाकर, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष अरुण सिंह, भगवती रावत, नीरज गुप्ता कार्यक्रम संयोजक आशीष बाजपेई, बिपिन मिश्रा, प्रवीण सिंह आदि मौजूद रहे।
सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया
प्रबुद्ध समागम में जूनियर शिक्षक की ओर से आयोजित सेवनिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह में दिनेश शर्मा द्वारा शिक्षकों का सम्मान किया गया। इस दौरान संजय कुमार कनौजिया, कृष्ण शंकर मिश्र, वेदनारायण मिश्र, दिलीप अवस्थी, राकेश बघेल, वीरेन्द्र सैनी, पवन पाण्डेय, विवेक द्विवेदी, जितेन्द्र सिंह चन्देल, अरविन्द सिंह, सुजीत गुप्ता आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।