Tragic Accident Pickup Truck Hits Bikers One Dies Another Critical पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, एक गंभीर , Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsTragic Accident Pickup Truck Hits Bikers One Dies Another Critical

पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, एक गंभीर

Kausambi News - कड़ा धाम थाना क्षेत्र के घड़ियालीपुर गांव में तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई और दूसरे की हालत गंभीर है। मृतक 18 वर्षीय अभिमन्यु सिंह था, जो...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीFri, 18 April 2025 07:16 PM
share Share
Follow Us on
 पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, एक गंभीर

कड़ा धाम थाना क्षेत्र के घड़ियालीपुर गांव के समीप शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से जख्मी एक युवक की मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि दूसरे की हालत चिंताजनक बताई गई। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। सैनी थाना क्षेत्र के कोरियों का मजरा धतई का पुरवा निवासी 18 वर्षीय अभिमन्यु सिंह पुत्र जय सिंह व 20 वर्षीय दारा सिंह पुत्र रामसिंह शुक्रवार सुबह किसी काम से बाइक पर सवार होकर सैनी जा रहे थे। घड़ियालीपुर (सौरई बुजुर्ग) गांव के समीप पीछे से आई पिकअप ने इनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक गिरकर लहूलुहान हो गए। दुर्घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने आननफानन एम्बुलेंस से घायलों को इस्माइलपुर सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान अभिमन्यु की मौत हो गई। वह दो भाइयों में बड़ा था और मजदूरी करता था। वहीं घायल युवक का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। युवक की मौत के बाद से परिवार वालों की रो-रोकर हालत खराब है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीसीटीवी की मदद से पिकअप व चालक की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।