वक्फ के खिलाफ आंदोलन को लेकर रेलवे अलर्ट
वक्फ के खिलाफ आंदोलन को लेकर रेलवे अलर्ट - सर्तक है सीआईबी, एसआईबी सहित

वक्फ के खिलाफ आंदोलन को लेकर रेलवे अलर्ट - सर्तक है सीआईबी, एसआईबी सहित खुफिया एजेंसी
- अप्रिय घटना की आशंका को लेकर बढ़ायी गई सुरक्षा
- जनप्रतिनिधि से संवाद करने का आरपीएफ को आदेश
- वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में हाईटेक किए गए कैमरा
- आरपीएफ आईजी प्रत्येक घंटे ले रहें हैं सुरक्षा अपडेट
- आस - पास से गुप्त सूचना इकट्ठा करने का आदेश
भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। वक्फ के खिलाफ उठ रहे आंदोलन को लेकर रेलवे में सुरक्षा का अलर्ट किया गया है। बंगाल, बिहार और झारखंड के सभी रेलवे स्टेशन पर चौकसी बढ़ा दी गई है। चप्पे - चप्पे पर नजर रखने के साथ संदिग्धों पर पैनी नजर रखी जा रही है। साथ ही आरपीएफ के सीआईबी, एसआईबी सहित खुफिया एजेंसी को भी अलर्ट मोड पर कर दिया गया है। अप्रिय घटना की आशंका को लेकर भागलपुर स्टेशन सहित कई रेलवे स्टेशन में सुरक्षा बढ़ायी गई है। रेलवे के वरीय सुरक्षा अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश सबंधित अधिकारियों को दिया है।
मालदा, भागलपुर, साहिबगंज, जमालपुर, कहलगांव, पीरपैंती समेत अन्य स्टेशन पर सुरक्षा की चौकसी बढ़ायी गई है। सभी स्टेशन पर गश्ती अभियान तेज किया गया है। रेल ट्रैक सहित स्टेशनों व ट्रेनों की सुरक्षा को लेकर अधिकारी व जवानों की चौकसी बढायी गई है। सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त बनाये रखने व संदिग्धों पर कड़ी निगरानी के लिए रेलवे के आरपीएफ आईजी ने सभी मंडल सुरक्षा आयुक्त को विशेष निर्देश दिया है। सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग आरपीएफ डीएससी खुद कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों से स्थापित किया जा रहा है समन्वय
आरपीएफ की टीम स्थानीय थाना के साथ मिलकर समन्वय स्थापित कर रहें हैं। किसी भी तरह की गुप्त सूचना मिलने पर तुरंत क्रास चेक किए जा रहें हैं। इस मामले को लेकर आरपीएफ और जीआरपी की टीम संयुक्त रूप से काम कर रही है। कई चरण में मॉनिटरिंग की जा रही है। स्थानीय लोगों से संवाद स्थापित कर समन्वय स्थापित किया जा रहा है। स्टेशन के आस - पास सादे ड्रेस में जवानों को तैनात किया गया है। चौबीस घंटे कड़ी निगरानी रखने के साथ अन्य बिंदुओं को लेकर विशेष एहतियात बरतें जा रहें हैं।
कोट
वक्फ लेकर रेलवे को अलर्ट पर रखा गया है। आरपीएफ को स्थानीय लोगों से संवाद स्थापित कर समन्वय स्थापित करने का आदेश दिया गया है। प्रत्येक घंटे का अपडेट लिया जा रहा है।
- असीम कुमार कुल्लू, मंडल सुरक्षा आयुक्त, मालदा।
कोट
वक्फ को लेकर जीआरपी को अलर्ट किया गया है। इस मामले को लेकर मुख्यालय से दिशा - निर्देश मिले हैं। लगातार इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है।
- रमण कुमार चौधरी, रेल एसपी , जमालपुर।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।