Awareness Program on Nutrition Fortnight at Araria College Emphasizes Healthy Childhood बच्चों के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद और व्यायाम भी जरूरी, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsAwareness Program on Nutrition Fortnight at Araria College Emphasizes Healthy Childhood

बच्चों के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद और व्यायाम भी जरूरी

अररिया कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने पोषण पखवाड़ा के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस वर्ष का मुख्य थीम शुद्ध जल और स्वच्छता से स्वस्थ्य बचपन है। कार्यक्रम में छात्रों और अभिभावकों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाFri, 18 April 2025 02:26 AM
share Share
Follow Us on
बच्चों के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद और व्यायाम भी जरूरी

अररिया, संवाददाता गुरुवार को अररिया कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के बैनर तले पोषण पखवाड़ा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वर्ष पोषण पखवाड़ा का मुख्य थीम शुद्ध जल और स्वच्छता से स्वस्थ्य बचपन है। दी गई जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों और अभिभावकों को पोषण और कुपोषण के बारे में जागरूक करना है। इस मौके पर कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो अशोक पाठक ने अभिभावकों के स्वास्थ्य संबंधी प्रश्नों का उत्तर देते हुए बच्चों, गर्भवती महिलाओं के लिए पोषण से भरपूर आहार पर जोर दिया। साथ ही अभिभावकों और बच्चों से स्वस्थ्य जीवनशैली अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद और व्यायाम सहित अन्य शारीरिक गतिविधियां जरूरी हैं। वहीं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ मुकेश कुमार सिन्हा ने कहा कि गर्भावस्था के दौरान मां के लिए अच्छा पोषण और फिर नवजात शिशु के लिए स्तनपान के अलावा निर्धारित अवधि के बाद पूरक आहार अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम के दौरान डॉ पुजा अग्रवाल ने भोजन में पोषक तत्वों को शामिल करने के साथ ही साथ बच्चों को जंक फूड से दूर रहने और एक फल रोज खाने की सलाह दिया। कार्यक्रम में मौजूद अभिभावकों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अररिया कॉलेज द्वारा आयोजित इस तरह के स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम की सराहना की। इस अवसर पर डॉ अमरेश श्रीवास्तव, डॉ तंजील अतहर, डॉ नीतू कुमारी, डॉ अलका कुमारी, डॉ हामिद रेजा के साथ साथ कालेज कर्मी भी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।