मुबारिकपुर से गायब युवती गांव के युवक के साथ बरामद
Bagpat News - - सीएम पोर्टल पर गई थी शिकायतमुबारिकपुर से गायब युवती गांव के युवक के साथ बरामदमुबारिकपुर से गायब युवती गांव के युवक के साथ बरामदमुबारिकपुर से गाय

क्षेत्र के मुबारिकपुर गांव से पिछले सप्ताह एक युवती गायब हो गई थी। उसके परिजनों ने गांव के ही युवक जुबैर पर उसे बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया था। पुलिस ने घटना को गंभीरता से नहीं लिया तो परिजनों और ग्रामीण ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की। जिसमें जुबेर पर लव जिहाद के तहत युवती को भाग कर ले जाने का आरोप लगाया गया था। इसके बाद पुलिस ने सक्रिय होते हुए बुधवार की देर शाम युवती को लोनी से बरामद करते हुए आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद का कहना है कि जुबेर नाम बदलकर लोनी के मंदिर में युवती से शादी रचाना चाहता था। शक होने पर पुजारी ने शादी नहीं कराई। सर्विलांस के जरिए पुलिस ने लोनी रेलवे स्टेशन से दोनों को पकड़ लिया। डॉक्टरी परीक्षण और बयान के बाद युवती को उसकी इच्छा के अनुसार परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया जबकि आरोपी को जेल भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।