हाईटेक हुई सीएचसी, घर बैठे पहुंचेगी जांच रिपोर्ट
Bijnor News - अब देहात या कस्बों से जिला अस्पताल जाने की आवश्यकता नहीं है। 11 ब्लॉकों में से 8 सीएचसी पर स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ की गई हैं। मरीजों को मोबाइल नंबर देना होगा, जिससे उन्हें रिपोर्ट घर बैठे मिलेगी। उच्च...

किसी भी जांच कराने के लिए देहात या अन्य कस्बों से जिला अस्पताल या निजी लैबों को दौड़ लगाने की जरूरत अब नहीं रहेगी। इसके लिए ब्लॉक स्तर पर स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ की जा रही हैं। 11 ब्लॉकों में से 8 सीएचसी पर ब्लॉक पब्लिक हैल्थ यूनिट तैयार हो भी चुकी है, जबकि शेष पर स्थापना का काम चल रहा है। यहां न सिर्फ 65 तरह की जांच होंगी, बल्कि जांच पूरी होते ही रिपोर्ट घर बैठे आपके पास पहुंचने की सुविधा रहेगी। सीएचसी और ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट (बीपीएचयू) के बीच समन्वय और सहयोग से जिले की स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार दिखाई देने लगा है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक फारु़ख अज़ीज के मुताबिक सभी ब्लॉक स्तर सीएचसी पर अत्याधुनिक मशीनों से सुसज्जित लेबोरेटरी तैयार करने के साथ ही एनएचएम के तहत लैब टैक्नीशियन भी उपलब्ध कराए गए हैं। यहां 65 प्रकार की जांचें होंगी। इतना ही नहीं जांच रिपोर्ट लेने के लिए लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी।
इसके लिए मरीजों को पंजीकरण के समय अपना मोबाइल नंबर देना आवश्यक होगा। हाईटेक लैब से मरीज के फोन पर टैक्सट मैसेज व व्हाट्सऐप के जरिए घर बैठे रिपोर्ट मिल जाएगी। मरीज उसका प्रिंट निकालकर डॉक्टर को रिपोर्ट दिखा सकते हैं। सीएचसी पर बीपीएचयू के साथ ही हेल्थ मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम(एचएमआईएस) के लिए सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिसके लिए डाटा प्रबंधक/डाटा इंट्री ऑपरेटर भी तैनात किए गए हैं।
ये आठ ब्लॉक सीएचसी हुई हाईटेक
एनएचएम के डीपीएम फारु़ख अजीज़ के मुताबिक चांदपुर, नूरपुर, हल्दौर, नहटौर, स्योहारा, अफजलगढ़, किरतपुर व मंडावर सीएचसी में बीपीएचयू स्थापित हो चुकी है तथा नजीबाबाद, धामपुर व कोतवाली में भी शीघ्र यूनिट स्थापित होकर काम करना शुरु कर देगी।
वर्जन
शासन की मंशा है कि हर गांव-देहात तक के व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचे। इसी के तहत आठ सीएचसी पर बीपीएचयू स्थापित हुई हैं। शेष तीन पर की जा रही है। - डा. कौशलेंद्र सिंह, सीएमओ, बिजनौर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।