पोषाहार बिक्री मामला: सील दुकान खुलने पर चालक के परिजन ने किया हंगामा
Hapur News - कुपोषित बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए पोषाहार की बिक्री को लेकर पक्का बाग में हंगामा हुआ। आरोपी चालक के परिजनों ने दुकान की सील खोले जाने पर विरोध किया। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और जांच...

कुपोषित बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए आए पोषाहार को मंडी पक्का बाग में बेचने के मामले में शुक्रवार की शाम को आरोपी चालक के परिजन पक्का बाग में उस दुकान पर पहुंचे जिसे सील किया गया है। परिजनों ने चालक को गलत तरीके से मामले में फंसाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराकर महिलाओं को वापस भेजा वहीं, प्रशासन ने दुकान की सील खोल दी है और मामले की जांच तेज कर दी है। एसडीएम सदर ईला प्रकाश ने बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा आईसीडीएस पुरक पोषण कार्यक्रम के तहत आनंदबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को वितरित किए जाने वाला दलिया पक्का बाग मंडी से पकड़ लिया था। हालांकि छोटा हाथी का चालक मौके से फरार हो गया था। मौके से गाड़ी में 1464 किलोग्राम दलिया और 888 किलोग्राम चने की दाल को जब्त किया था। छोटा हाथी और पोषाहार को कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किया गया था। एडीएम की मौजूदगी में पक्का बाग स्थित एक दुकान को सील कर दिया था। इस मामले में
बाल विकास परियोजना अधिकारी सिंभावली पूनम ने छोटा हाथी के चालक मोहल्ला मजीदपुरा निवासी सलमान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
प्रशासन ने पक्का बाग में सील की गई दुकान की सील खोल दी। जिसकी सूचना मिलने पर शुक्रवार को चालक के परिजन और अन्य महिलाएं पक्का बाग स्थित दुकान पर पहुंची। जहां उन्होंने जोरदार हंगामा किया। चालक सलमान के भाई राशिद ने बताया कि उनका गरीब परिवार है। भाई सलमान लगभग पांचवीं पास है। उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है और वाहन को भी जब्त कर सील कर दिया गया है। जबकि, व्यापारी की दुकान की सील खोल दी गई है। पूरे मामले में उनके भाई की कोई गलती नहीं है। इसलिए मामले की जांच होनी चाहिए। बिना वाहन के संचालन पर उनके परिवार के सामने पालन-पोषण की समस्या खड़ी हो जाएगी। भाई ने जिस दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए हैं। उसकी भी जांच होनी चाहिए।किसी तरह उसका भाई मेहनत कर परिवार का पालन पोषण कर रहा है। उनका कहना है कि उनके भाई ने कोई अधिक किराया नहीं लिया। माल मिला जिसे छोड़ने के लिए वह आया था। माल कैसे है इसके बारे में उसे कोई जानकारी नहीं थी। निर्दोष को झूठे मामले में फंसाया न जाए।
महिलाओं के हंगामा की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह महिलाओं को समझाया। उन्होंने बताया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी होगा इसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिस पर महिलाएं वापस लौटी। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वह चुप नहीं बैठेंगी। वहीं एसडीएम और एडीएम से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका फोन नहीं उठ सका।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।