स्वामी विवेकानंद स्कूल में पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम
स्वामी विवेकानंद स्कूल, सुंदरनगर में पोषण पखवाड़ा का आयोजन हुआ। डॉ. नित्यानंद चक्रवर्ती ने स्वास्थ्य और खान-पान पर अभिभावकों को जानकारी दी। निदेशक विवेक सिंह ने बच्चों को पैकेट फूड से दूर रहने की सलाह...

चिरकुंडा, प्रतिनिधि। सुंदरनगर स्थित स्वामी विवेकानंद स्कूल में शुक्रवार को पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया गया। प्रसिद्ध होम्योपैथी डॉ. नित्यानंद चक्रवर्ती ने अभिभावकों एवं बच्चों के बीच स्वास्थ्य, खान-पान व स्वास्थ्य दिनचर्या की जानकारी दी। निदेशक विवेक सिंह ने कहा कि बच्चे डब्बा बंद पैकेट फूड से दूर रहें और घर का बना खाना खाएं। प्राचार्य संजीव साव ने कहा कि विद्यालय परिवार हर वर्ष इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करती है ताकि समाज में जागरुकता आए। उन्होंने विद्यालय को हरा भरा बनाने का भी प्रतिबद्धता जताई। संचालन पौलमी बोस एवं धन्यवाद ज्ञापन शुभाशीष कर ने की। मौके पर शशिभूषण राय, नीलाक्षी रूज, प्रेमा विश्वकर्मा, पूजा गुप्ता , राजीव सिंह, संतोष गुप्ता , देवाशीष दत्ता, चंदन कुमार, विमल शर्मा, उज्ज्वला सरकार, श्रुति सिंह आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।