ई-रिक्शा से टकराई डीसीएम, महिला समेत छह घायल
Sambhal News - शुक्रवार को गांव दुगावर के निकट तेज रफ्तार डीसीएम ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी, जिससे छह लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भेजा गया, जहां एक की हालत गंभीर है। पुलिस ने डीसीएम चालक को...

थाना क्षेत्र के गांव दुगावर के निकट शुक्रवार को तेज रफ्तार डीसीएम ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ई-रिक्शा में बैठे छह लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भेज दिया। थाना क्षेत्र के गांव शागपुर सोत निवासी जगत सिंह पुत्र कल्याण ई-रिक्शा चलाकर परिवार का पालन पोषण करता है। शुक्रवार की सुबह ई-रिक्शा चालक यात्रियों को लेकर मुरादाबाद के पाकबाड़ा जा रहा था। जैसे ही वह दुगावर गांव के निकट पहुंचा तो सामने से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ई-रिक्शा में सवार गुलाब पुत्र हुलासी, विद्या पत्नी बेग सिंह, सुमित पुत्र विवेक सिंह, प्रियंका पत्नी सुमित, सुमन पत्नी हरपाल निवासी शाहपुर सोत, रामेश्वरी पत्नी विजय सिंह निवासी असमोली घायल हो गए। हादसे के सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र असमोली भेज दिया। जहां गुलाब की हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने मुरादाबाद रेफर कर दिया। जबकि अन्य घायलों को सीएचसी में उपचार चल रहा है। पुलिस ने डीसीएम के चालक मोहम्मद अखलाक को हिरासत में कर थाने ले आई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।