Violence Erupts in Saketpur Village During Buddhist Ceremony and Wedding DJ Dispute बौद्ध कथा व शादी में डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में पथराव, एक पक्ष ने थाना घेरा, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsViolence Erupts in Saketpur Village During Buddhist Ceremony and Wedding DJ Dispute

बौद्ध कथा व शादी में डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में पथराव, एक पक्ष ने थाना घेरा

Badaun News - सकतपुर गांव में बौद्ध कथा और शादी समारोह के दौरान डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ, जिसके कारण पथराव हुआ और आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। पुलिस ने बाद में मामले को शांत कराया, लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSat, 19 April 2025 04:04 AM
share Share
Follow Us on
बौद्ध कथा व शादी में डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में पथराव, एक पक्ष ने थाना घेरा

सकतपुर गांव में बौद्ध कथा व शादी समारोह के दौरान डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद पथराव हुआ और आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। इस घटनाक्रम के बाद एक पक्ष ने थाना घेरकर पुलिस पर कार्रवाई में ढिलाई और पक्षपाती रवैया अपनाने का आरोप लगाया। ग्रामीणों का कहना था कि पुलिस ने समय रहते हस्तक्षेप नहीं किया, जिससे स्थिति और बिगड़ी। पुलिस ने बाद में दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत किया और घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा, लेकिन घटना के बाद पुलिस लापरवाही पर सवाल उठने लगे हैं फिलहाल गांव में शांति है। गांव के रहने वाले अखिलेश, सुनील, सर्वेश, प्रेम, अनिल, चंद्रपाल, गुड्डू, राजवीर, गजराज, जयपाल, रामलाल 15 अप्रैल से गांव में डॉक्टर भीमराव आंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में गांव में बौद्ध कथा कर रहे थे। 17 अप्रैल की रात गांव के ही दूसरे पक्ष के नन्हे नाम के बेटे की शादी की दावत में डीजे बज रहा था। इस दौरान दोनों कार्यक्रमों में डीजे की आवाज को लेकर पहले दोनों पक्षों में कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते मारपीट और पथराव में बदल गई। पथराव की वजह से एक मंदिर में को क्षति पहुंची, जबकि बौद्ध कथा में मंच पर रखी एक तस्वीर भी टूट गई। जिसके बाद बौद्ध कथा कर रहे लोग उग्र हो गए।

बौद्ध कथा कर रहे लोगों का आरोप है कि मामले की जानकारी पुलिस को रात ही दी गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, जिसकी वजह से बात और बढ़ गई। बौद्ध कथा कर रहे लोगों का कहना है कि गांव के ही ओमेंद्र, प्रवेश, झब्बू, रतिराम, तेजराम, लालाराम, राजवीर, सुबोध, रामरतीराम, सुबोध, सौरभ, जगदीश आदि ने मारपीट और पथराव किया। दूसरे पक्ष के लोग भी बौद्ध कथा कर रहे लोगों पर पथराव करने का आरोप लगा रहे हैं।

मूसाझाग थाना अध्यक्ष मान बहादुर सिंह ने बताया कि डीजे बजाने को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई थी। कुछ लोगों को चोटें आई हैं, जिनका मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। गांव में शांति है। दोनों पक्षों से तहरीर प्राप्त हो चुकी है, मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

थाने पर धरना प्रदर्शन जमकर की नारेबाजी

निवर्तमान जिलाध्यक्ष आजाद समाज पार्टी कांशीराम समीर सागर उर्फ अध्यक्ष साहब ने बौद्ध कथा में पथराव को लेकर आक्रोश व्यक्त करते हुए थाने पर धरना दिया। पदाधिकारियों के साथ उन्होंने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और योगी सरकार से न्याय की गुहार लगाई। धरने के दौरान उन्होंने पथराव की घटना में उचित कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने सभी पदाधिकारियों को समझाकर धरना समाप्त कराया, लेकिन मामला अब भी शांत नहीं हुआ है।

गांव में तनावपूर्ण शांति, पुलिस तैनात

सकतपुर गांव में बौद्ध कथा और शादी समारोह में पथराव के बाद स्थिति अब भी तनावपूर्ण बनी हुई है। पुलिस ने गांव में शांति बनाए रखने के लिए तैनाती बढ़ा दी है। दोनों पक्षों के बीच विवाद को शांत करने के बाद भी माहौल में संदेह और डर का माहौल है। पुलिस प्रशासन स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।

समय पर कार्रवाई होती तो न होती रार

सकतपुर गांव में बौद्ध कथा और शादी समारोह में पथराव की घटना पुलिस की सुस्ती के कारण बढ़ी। ग्रामीणों का आरोप है कि यदि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की होती, तो विवाद इस हद तक नहीं पहुंचता। पहले हुई कहासुनी को नजरअंदाज करने से स्थिति बिगड़ी और मारपीट में बदल गई। पुलिस द्वारा समय पर हस्तक्षेप न किए जाने के कारण दोनों पक्षों के बीच रार उत्पन्न हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।