BJP Honors Dr B R Ambedkar s Legacy and Unfulfilled Dreams मोदी और योगी कर रहे बाबा साहेब के सपने पूरे : वर्मा, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsBJP Honors Dr B R Ambedkar s Legacy and Unfulfilled Dreams

मोदी और योगी कर रहे बाबा साहेब के सपने पूरे : वर्मा

Badaun News - पूर्व सांसद अंशुल वर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के अधूरे सपनों को पूरा कर रही है। उन्होंने 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की और बाबा साहब से जुड़े...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSat, 19 April 2025 04:26 AM
share Share
Follow Us on
मोदी और योगी कर रहे बाबा साहेब के सपने पूरे : वर्मा

पूर्व सांसद अंशुल वर्मा ने कहा संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के अधूरे सपनों को भाजपा निरंतर पूरा कर रही है। भाजपा सरकार ने बाबा साहब के सम्मान में 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में घोषित किया है जो बाबा साहब डॉ. आंबेडकर की याद में मनाया जाता है। भाजपा सरकार ने बाबा साहब से जुड़े पंचतीर्थ का विकास करके बाबा साहब को सम्मान दिया है। भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर सम्मान अभियान के तहत भाजपा के तत्वावधान में जिला संगोष्ठी का आयोजन शहर के एक लॉन में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि बतौर पूर्व सांसद अंशुल वर्मा पहुंचे। जिन्होंने जिले के अनुसूचित वर्ग के लोगों को संबोधित किया। कहा, भीम जन्मभूमि मध्य प्रदेश के महू में बाबा साहब के जन्म स्थान को भव्य स्मारक के रूप में विकसित किया है। दीक्षाभूमि नागपुर में स्थित बाबा साहब के धर्मांतरण का प्रतीक है जहां उन्होंने बौद्ध धर्म अपनाया था। चैत्य भूमि को भव्य स्मारक बनाया। डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर स्मारक लंदन में बाबा साहब ने शिक्षा ग्रहण की, उस स्थान पर भव्य स्मारक बनाया। डॉ. आंबेडकर राष्ट्रीय स्मारक दिल्ली में यह स्मारक बाबा साहब के जीवन और योगदान को समर्पित है, जो उनके परिनिर्वाण का प्रतीक है। भाजपा सरकार ने ही वर्ष 1990 में डॉ. भीमराव आंबेडकर को भारत रत्न देकर सम्मान दिया। भाजपा सरकार ने 10 और 125 रुपये के सिक्के भी जारी करके उनका सम्मान दिया है।

प्रदेश मंत्री भाजपा डीपी भारती ने कहा भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है जो बाबा साहब का सम्मान सर्वोपरि रखती है बाकी अन्य राजनीतिक पार्टी कांग्रेस और सपा ने अपनी राजनैतिक रोटियां सेकने और बाबा साहब का अपमान करने का काम किया है। जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा भाजपा सरकार की कथनी और करनी में अंतर नहीं है।

बदायूं में महेश पूरा कर रहे बाबा साहब का सपना

पूर्व मंत्री/सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि उनक मन में बाबा साहब के प्रति बचपन से ही सम्मान का भाव था और उसी भाव के साथ काम कर रहे हैं। 2017 में विधायक बनने के बद विधानसभा क्षेत्र में जहां-जहां बाबा साहब के पार्क की स्थिति ठीक नहीं थी, उनको सही कराने का कार्य किया। जिला अस्पताल के सामने आंबेडकर पार्क, गद्दी चौक पर आंबेडकर पार्क, उझौली, मीरापुर और वजीरगंज में बाबा साहब के पार्क का जीर्णोद्धार किया है। इसके साथ-साथ विशेष रूप से अनुसूचित समाज के लोगों की मदद करने का कार्य करते आ रहे हैं।गोष्ठी की अध्यक्षता भीमसेन सागर ने की।

ये रहे मौजूद

वरिष्ठ भाजपा नेता बुधपाल सिंह, राममूर्ति लाल, दयाराम व्यास, डॉ. लाखन सिंह, जोगेंद्र राठौर, जयपाल दिवाकर, उदयवीर दिवाकर, तेजपाल सागर, हीरालाल वर्मा, अशोक वर्मा, अरविंद रावत, अरविंद बाल्मीकि, अशोक भारती, विश्वजीत गुप्ता, सुधीर श्रीवास्तव, अंकित मौर्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।