बीएन कॉलेज को एईडीपी के तहत 21 को दी जाएगी ट्रेनिंग
ट्रेनिंग के लिए बिहार के छह कॉलेजों का चयन बीएन कॉलेज का भी इसमें किया

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता बिहार सरकार के उच्च शिक्षा निदेशालय, पटना द्वारा बीएन कॉलेज को 21 अप्रैल को सुबह 11 बजे एप्रेंटिसशिप इन एम्बेडेड डिग्री प्रोग्राम (एईडीपी) के तहत ऑनलाइन ट्रेनिंग दी जाएगी। इस प्रोग्राम के लिए बिहार के विश्वविद्यालयों से छह कॉलेजों का चयन किया गया है। इसमें बीएन कॉलेज भी है।
टीएमबीयू के पीआरओ ने बताया कि एईडीपी ऐसा कार्यक्रम है, जिसमें डिग्री प्रोग्राम के साथ-साथ छात्रों को उद्योग में व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया जाता है। यह कार्यक्रम छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान और कौशल प्रदान करता है जो उन्हें नौकरी के बाजार में अधिक प्रतिस्पर्धी बनाता है। कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार ठाकुर ने एईडीपी प्रोग्राम के तहत बीकॉम रिटेल ऑपरेशन और बीकॉम ई-कॉमर्स का प्रस्ताव सरकार को भेजा था। इसमें सरकार से वित्तीय सहायता भी दी जाएगी। कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने कॉलेज प्रबंधन को इस उपलब्धि पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह कोर्स जॉब ओरियंटेड है। अन्य सभी कॉलेजों को भी इसके लिए सकारात्मक पहल करनी चाहिए। कुलपति ने कहा कि अन्य कॉलेजों को भी नैक मूल्यांकन में तीव्रता और सक्रियता दिखानी चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।