अक्षया तृतीया की तैयारी में जुटा सराफा बाजार
Bagpat News - अक्षय तृतीया का पर्व 30 अप्रैल को है, जिसमें सोना-चांदी की खरीद के लिए एडवांस बुकिंग चल रही है। अनुमान है कि इस बार 10 करोड़ रुपये का कारोबार होगा। लोग हीरे के नए डिजाइनों और पारंपरिक जेवरों की ओर...

अक्षय तृतीया जेवर खरीद का पर्व बन चुका है। 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया का पर्व है, इस कारण सराफा बाजार में इस दिन के लिए सोना-चांदी की खरीद को एडवांस बुकिंग कराई जा रही है। बड़ी तादाद में सोने और हीरे के आभूषण पसंद किए गए और बुक भी किए गए। साथ में दुकानदार से तय हुआ कि इसकी डिलीवरी अक्षय तृतीया के शुभ मुहुर्त में ली जाएगी। बीते एक हफ्ते की बुकिंग और संभावित बिक्री से आंकलन किया जा रहा है कि इस बार अक्षय तृतीया पर 10 करोड़ रुपये के करीब का कारोबार हो जाएगा। संतोष ज्वेलर्स के ऑनर प्रभात जैन ने बताया कि वर्ष 2010 के बाद से अक्षय तृतीया की चमक लगातार बढ़ रही है। इस बार बिक्री ठीक ठाक रहने की उम्मीद है। वहीं सराफा कारोबारी जिनेश जैन ने बताया कि लोग हीरे के नए डिजाइनों के प्रति भी आकर्षित हो रहे हैं। पारंपरिक टच लिए जेवर, एथनिक वियर आदि को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। लोगों द्वारा एडवांस बुकिंग कराई जा रही है। हीरे से बनी अंगूठियों से लेकर पेंडेंट पर महिलाओं का विशेष ध्यान है। ब्लूस्टोन समेत दूसरी ब्रांडेड व हॉलमार्क ज्वेलरी पर अलग से ऑफर भी आ रहे हैं। वर्तमान में सोने के भाव 98170 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद खरीदारों के लिए पहली पसंद सोना ही बना हुआ है। खरीदारों के लिए बढ़े दाम कोई असर नहीं डाल रहे हैं। 3 माह में सोने के दाम 22 हज़ार बढ़ चुके हैं।
अक्षय तृतीया पर यहां होगी विशेष नज़र:
- जेवर: अक्षय तृतीया की बुकिंग के साथ सहालगी बिक्री।
- कपड़ा: साड़ी, लहंगे, सलवार सूट के साथ पुरुषों के परिधानों की बिक्री।
रेडीमेड: छोटे बच्चों से लेकर बड़ों के और महिलाओं की ड्रेस।
वाहन: दोपहिया व कार के लिए भी लोगों ने एडवांस बुकिंग की है।
खूब बजेगा बैंड-बाजा
बड़ौत। अक्षय तृतीया को स्वयंसिद्ध मुहूर्त भी कहा जाता है। इस दिन बिना पंचांग देखे कोई भी शुभ कार्य किया जा सकता है। इस बार की अक्षय तृतीया पर गुरुवार के दिन सूर्य देवता अपनी उच्च राशि में रहेंगे और वही इस दिन के स्वामी भी होंगे। रात्रि के स्वामी चंद्रमा भी अपनी उच्च राशि में रहेंगे। पण्डित कुंदन भारद्वाज ने बताया कि मान्यता है कि उपयुक्त वर-वधु की प्राप्ति के लिए और विवाह बाधा दोष निवारण के लिए अक्षय तृतीया श्रेष्ठ दिवस है। इसे सौभाग्य दिवस भी कहते हैं। सौभाग्य अखंड रहने की इस मान्यता के चलते कई संगठनों ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम मंगलवार को रखे हैं। उम्मीद है कि इस दिन जिले में लगभग 100 शादियां होंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।