Woman Beats Up Two Minors for Harassing Her Daughter in Civil Lines बेटी पर फब्तियां कसने वाले दो किशोरों की बीच सड़क पर पिटाई, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsWoman Beats Up Two Minors for Harassing Her Daughter in Civil Lines

बेटी पर फब्तियां कसने वाले दो किशोरों की बीच सड़क पर पिटाई

Badaun News - सिविल लाइंस में एक महिला ने अपने बेटी को परेशान करने वाले दो नाबालिगों को पकड़कर पिटाई की। महिला का आरोप था कि ये युवक उसकी बेटी को फब्तियां कसते और मानसिक तनाव देते थे। घटना का वीडियो वायरल हो गया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSat, 19 April 2025 04:04 AM
share Share
Follow Us on
बेटी पर फब्तियां कसने वाले दो किशोरों की बीच सड़क पर पिटाई

सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के पंडित जी पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार को उस वक्त हंगामा हो गया जब एक महिला ने दो नाबालिग युवकों को पकड़कर उनकी पिटाई कर दी। महिला का आरोप था कि दोनों युवक उसकी बेटी को काफी समय से परेशान कर रहे थे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि पुलिस के पास अब तक इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। वायरल वीडियो में महिला को युवकों की पिटाई करते महिला कह रही है कि ये दोनों लड़के उसकी बेटी को कभी फूल देते हैं तो कभी फब्तियां कसते हैं, जिससे उसकी बेटी मानसिक रूप से परेशान हो गई है और अब स्कूल और कोचिंग जाना तक बचती है। महिला ने बताया कि जब उसने अपनी बेटी से बातचीत की तो डरते-डरते उसने पूरी बात बताई, जिसके बाद महिला ने खुद कार्रवाई करते हुए दोनों को पकड़कर सरेआम सजा दी।

घटना के दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिन्होंने महिला को समझाकर शांत कराया और दोनों नाबालिगों को छुड़वाया। वहीं कुछ लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। मामला अब चर्चा का विषय बना हुआ है, लेकिन पुलिस का कहना है कि इस संबंध में कोई तहरीर नहीं दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।