Police Arrest Three in Two Separate Disputes in Dhanari Area मुकदमे और रुपये के विवाद में तीन का चालान, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsPolice Arrest Three in Two Separate Disputes in Dhanari Area

मुकदमे और रुपये के विवाद में तीन का चालान

Sambhal News - धनारी थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग विवादों में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एक विवाद पुराने मुकदमे को लेकर हुआ, जबकि दूसरे में रुपयों के लेन-देन को लेकर मारपीट हुई। पुलिस ने सभी आरोपियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSat, 19 April 2025 04:16 AM
share Share
Follow Us on
मुकदमे और रुपये के विवाद में तीन का चालान

धनारी थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग विवादों में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर शांति भंग की कार्रवाई करते हुए चालान किया है। एक मामला पुराने मुकदमे को लेकर विवाद का है, जबकि दूसरे मामले में रुपयों के लेन-देन को लेकर कहासुनी के बाद मारपीट की गई। गांव कीरतपुर निवासी दिनेश कुमार पुत्र हरिशंकर व धीरेन्द्र पुत्र जयदेव ने गांव के ही रणवीर पुत्र दरियाव के साथ पूर्व के मुकदमे को लेकर विवाद कर लिया। दोनों ने रणवीर के साथ गाली-गलौच और मारपीट शुरू कर दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची धनारी थाना पुलिस ने झगड़ा कर रहे दिनेश और धीरेन्द्र को हिरासत में लेकर थाने लाई। दोनों के खिलाफ शांति भंग की धाराओं में चालान कर दिया गया। वहीं, गांव गुरेठा निवासी हुकुम सिंह पुत्र गोपाली ने गांव के ही रूपराम पुत्र नत्थू के साथ रुपयों के लेन-देन को लेकर कहासुनी की, जो देखते ही देखते गाली-गलौज और मारपीट में बदल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हुकुम सिंह को गिरफ्तार कर शांति भंग की कार्रवाई में चालान कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।