Wild Animal Attack in Haivatpur Village Claims Seven Sheep and Injures Four पशुशाला में बंधी भेड़ों पर जंगली जानवर का हमला, सात की मौत, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsWild Animal Attack in Haivatpur Village Claims Seven Sheep and Injures Four

पशुशाला में बंधी भेड़ों पर जंगली जानवर का हमला, सात की मौत

Badaun News - हैवतपुर गांव में एक जंगली जानवर ने भेड़ों की पशुशाला पर हमला कर सात भेड़ों को मार दिया और चार को गंभीर रूप से घायल कर दिया। किसान रतनपाल ने घटना की सूचना तहसील प्रशासन को दी है, जिसके बाद जांच के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSat, 19 April 2025 04:16 AM
share Share
Follow Us on
पशुशाला में बंधी भेड़ों पर जंगली जानवर का हमला, सात की मौत

हैवतपुर गांव में बृहस्पतिवार की रात जंगली जानवर ने भेड़ों की पशुशाला हमला कर दिया और जिसमें से सात भेड़ों को मार दिया। हमले में चार भेड़ को गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित किसान ने इसकी सूचना तहसील प्रशासन को दी है। गांव निवासी किसान रतनपाल पुत्र नत्थू लंबे समय से भेड़ पालने का काम करता है। दिन भर वह जंगल में भेड़ को चराते हैं और शाम को घर के पास बनी पशुशाला में सभी भेड़ को बंद कर देते हैं। बीती रात भी उसने ऐसा ही किया और पशुशाला के बाहर सो गया। तभी रात में अज्ञात जंगली जानवरों ने उनकी पशुशाला में हमला कर दिया। जिसमें जानवरों ने उनकी सात भेड़ को हमला कर मौके पर मार दिया। साथ ही चार भेड़ों को घायल कर दिया और तीन भेड़ों को जानवर अपने साथ ले गए। पीड़ित किसान ने घटना की सूचना तहसील प्रशासन को दी है। जिसके बाद क्षेत्रीय लेखपाल को घटना की जांच करने के निर्देश दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।