शादी समारोह में आए व्यक्ति की ट्रक की चपेट में आने से मौत, दो घायल
Maharajganj News - फरेंदा, हिन्दुस्तान संवाद। फरेंदा-धानी मार्ग पर शनिवार सायं पांच बजे अनियंत्रित ट्रेलर ने

फरेंदा, हिन्दुस्तान संवाद। फरेंदा-धानी मार्ग पर शनिवार सायं पांच बजे अनियंत्रित ट्रेलर ने बाइक में टक्कर मारने के बाद पैदल जा रहे व्यक्ति को रौंद दिया। इस घटना रिश्तेदारी पहुंचे पिपराइच निवासी व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। बाइक चालक व उस पर सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
पिपराइच थाना क्षेत्र के खजवा गांव निवासी नागेंद्र चौरसिया नगर पंचायत आनंदनगर निवासी एक व्यक्ति की लड़की की शादी में शामिल होने के लिए आया था। शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे फरेंदा-धानी मार्ग पर सत्या पैलेस के पास पैदल टहल रहा था। धानी की तरफ से ट्रेलर ने मोटर साइकिल में टक्कर मारने के बाद पैदल टहल रहे नागेंद्र चौरसियों को रौंद दिया।
इस घटना में नागेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। मोटर साइकिल सवार कोल्हुई थाना क्षेत्र के बढ़ोना बुजुर्ग निवासी ओमप्रकाश और बकैनिहा निवासी शिव सहाय घायल हो गए। सूचना पर पहुंची फरेंदा पुलिस ने तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी फरेंदा भेजा। जहां डॉक्टरों ने नागेंद्र चौरसिया को मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक इलाज के बाद ओमप्रकाश और शिव सहाय को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।