कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण अदा हुई जुमा की नमाज
Sambhal News - शहर की शाही जामा मस्जिद में शुक्रवार को जुमा की नमाज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई। प्रशासन ने पिछले वर्ष की हिंसा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की।...

शहर की शाही जामा मस्जिद में शुक्रवार को जुमा की नमाज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई। बीते वर्ष हुई हिंसा की घटना को देखते हुए प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था में कोई कोताही नहीं बरत रहा है। मस्जिद क्षेत्र में भारी पुलिस बल, पीएसी और आरएएफ की शुक्रवार को तैनाती रही। हर आने-जाने वाले पर नजर रखने के लिए पुलिसकर्मी मुस्तैद रहे। मस्जिद के सामने स्थित सत्यव्रत पुलिस चौकी से क्षेत्र की हर गतिविधि पर नजर रखी गई। सीओ अनुज चौधरी खुद मौके पर मौजूद रहे और पूरी नमाज के दौरान सत्यव्रत चौकी पर बैठकर क्षेत्र की गतिविधियों पर नजर बनाए रखी। मस्जिद क्षेत्र में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों से हर गतिविधि की निगरानी की गई। नमाजियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका पूरा ध्यान रखा गया। सीओ अनुज चौधरी ने बताया कि जुमा की नमाज पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। हमारा प्रयास है कि शहर में शांति व्यवस्था बनी रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।