शव को नोचने के मामले में पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे सीओ, जुटाए साक्ष्य
Badaun News - पोस्टमार्टम हाउस में एक अज्ञात शव को कुत्तों द्वारा नोचने का वीडियो वायरल होने से मामला गंभीर हो गया है। एसएसपी ने मामले की जांच सीओ शक्ति सिंह को सौंपी। उन्होंने घटना की जानकारी ली और साक्ष्य जुटाए।...

पोस्टमार्टम हाउस में दो दिन पहले एक अज्ञात शव को कुत्तों द्वारा नोचने का वीडियो वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ गया है। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने मामले की जांच की जिम्मेदारी सीओ उझानी शक्ति सिंह को सौंपी थी। शुक्रवार को सीओ शक्ति सिंह खुद पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और मौके पर मौजूद कर्मचारियों से घटना की जानकारी ली। उन्होंने पूरे घटनाक्रम से जुड़ी परिस्थितियों की बारीकी से जांच की और आवश्यक साक्ष्य जुटाए। पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव को ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों के हवाले कर दिया गया था। स्वास्थ्यकर्मियों का कहना है कि इसके बाद शव की जिम्मेदारी पुलिस की थी।
लेकिन लापरवाही किस स्तर पर हुई यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। वायरल वीडियो ने जहां प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर दिया है। सीओ जांच पूरी करने के बाद जांच रिपोर्ट जल्द ही एसएसपी को सौंप दी जाएगी, जिसके आधार पर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।