Cyber Fraud Woman from Raipur Village Duped of Thousands by Scammers रुपये दोगुना करने के नाम पर महिला से 35 हजार की साइबर ठगी, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsCyber Fraud Woman from Raipur Village Duped of Thousands by Scammers

रुपये दोगुना करने के नाम पर महिला से 35 हजार की साइबर ठगी

Badaun News - रैयपुरा गांव की मंगो देवी के साथ साइबर ठगों ने ठगी की। 14 अप्रैल को एक फोन कॉल आया, जिसमें पैसों को दोगुना करने का लालच दिया गया। ठगों ने महिला को भरोसे में लेकर 33,650 रुपये ट्रांसफर करवा लिए। शक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSat, 19 April 2025 04:15 AM
share Share
Follow Us on
रुपये दोगुना करने के नाम पर महिला से 35 हजार की साइबर ठगी

क्षेत्र के रैयपुरा गांव की रहने वाली महिला के साथ साइबर ठगों ने हजारों रुपये की ठगी कर ली। पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले में जांच शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के रैयपुरा की रहने वाली मंगो देवी पुत्री रामलाल कश्यप के पास 14 अप्रैल की सुबह करीब 10 बजे एक फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को महाराष्ट्र का रहने वाला बताया और पैसों को दोगुना करने का लालच दिया। ठगों ने व्हाट्सएप पर पैसों की गड्डियों और गिफ्ट के फोटो भेजकर महिला को भरोसे में ले लिया। भरोसा जमने के बाद महिला ने 9900 रुपये और फिर 24,750 रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद जब ठगों ने 14,000 रुपये और मांगे तब महिला को शक हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हो रही है। इसके बाद मंगो देवी ने अपने माता-पिता को पूरी बात बताई और देर रात थाने में जाकर शिकायत दी। पीड़िता के पिता रामलाल ने बताया कि छोटी बेटी की शादी के लिए बैंक से रुपये निकालकर घर में रखे थे। मंगो देवी, जो शादीशुदा है अपने मायके रैयपुरा गांव में रह रही है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।