Armed Robbery in Singheshwar Market Robbers Steal 1 Lakh दो बदमाशों ने हथियार के बल पर रात में दुकान से रुपए लूटे, Madhepura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsArmed Robbery in Singheshwar Market Robbers Steal 1 Lakh

दो बदमाशों ने हथियार के बल पर रात में दुकान से रुपए लूटे

सिंहेश्वर में शुक्रवार रात दो हथियारबंद बदमाशों ने किराना दुकान से लगभग एक लाख रुपये की लूट की। बदमाश ग्राहक बनकर दुकान में आए और हथियार दिखाकर दुकानदार को डराया। घटना के बाद पुलिस ने बदमाशों की तलाश...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराSat, 19 April 2025 04:16 AM
share Share
Follow Us on
दो बदमाशों ने हथियार के बल पर रात में दुकान से रुपए लूटे

सिंहेश्वर, निज संवाददाता। हथियार बंद दो बदमाशों ने शुक्रवार की रात सिंहेश्वर बाजार में लूट की घटना को अंजाम दिया। एक किराना दुकान से करीब एक लाख रुपये लूट कर बदमाश फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गयी है। बताया कि स्थानीय अस्पताल रोड स्थित प्रमोद अग्रवाल की किराना दुकान पर शुक्रवार की रात करीब साढ़े आठ बजे दो बदमाश ग्राहक बन कर पहुंचे। उसने दुकानदार से पांच सौ रुपये का खुदरा मांगा। खुदरा देने से इंकार करने पर बदमाशों ने हथियार निकाल कर दुकानदार पर तान दिया। इसी बीच एक बदमाश हथियार लहराते हुए काउंटर के अंदर घुस गया। बदमाशों ने दुकानदार प्रमोद अग्रवाल के सीने पर पस्टिल तान दिया। दुकान का गल्ला उठाकर बदमाश दुकान से बाहर निकल गया। लोगों ने बताया कि दोनों बदमाश हथियार लहराते हुए भाग निकले। प्रत्यक्षदर्शियो ने बताया कि बदमाश महावीर चौक की तरफ से बाइक से पहुंचे थे। दुकानदार ने बताया कि दुकान की दिन भर की बक्रिी के रुपये गल्ले में रखा था। करीब एक लाख रुपये लूट कर बदमाश ले गए। थानाध्यक्ष वीरेंद्र राम ने बताया कि सूचना मिलते ही मामले की जांच शुरू कर दी गयी है। बदमाशों की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।