गंगा समग्र के राष्ट्रीय मंत्री रमाशंकर सिन्हा पहुंचे भागलपुर, आगामी योजनाओं को लेकर की समीक्षा बैठक
गंगा समग्र के राष्ट्रीय मंत्री रमाशंकर सिन्हा ने भागलपुर में समीक्षा बैठक की। इसमें संगठन की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा हुई। अगले वर्ष कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जैसे हर घर तक गंगा...

भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गंगा समग्र के राष्ट्रीय मंत्री रमाशंकर सिन्हा शुक्रवार को भागलपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एक समीक्षा बैठक की, जिसमें संगठन की अब तक की उपलब्धियों और होने वाले योजनाओं पर चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि आगामी एक वर्ष में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें हर घर तक गंगा समग्र की पत्रिका पहुंचाई जाएगी। एक माह का जन जागरण अभियान, एक हजार पेड़ लगाने का संकल्प, छोटी नदियों और मृत तालाबों के संरक्षण पर बल और विश्व नदी दिवस और भीष्म प्रतिज्ञा पर राष्ट्रीय स्तर की सभा की जाएगी। बैठक में केंद्रीय समिति सदस्य श्वेता सिंह, प्रांत सदस्य कांति पाठक, जिला सह संयोजक कुमार गौरव, जिला संयोजक अंजली घोष, मीडिया प्रभारी गोपीनाथ, नगर सह संयोजक वंदना तिवारी, नाथनगर खंड संयोजक सुनीता सिंह, आरती प्रमुख काजल अग्रवाल, रेखा देवी, सुनिधि मिश्रा सहित कई सदस्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।