पहलगाम में आतंकी हमले की सीपीएम ने निंदा की
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की और केंद्र सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग की। महानगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने इसे आतंकियों की कायरता करार दिया और शोक...

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने पुलवामा में हुए आंतकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। वक्ताओं ने हमले को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने मांग की है कि सरकार आतंकवाद रोकने के लिए ठोस कदम उठाए। बैठक की अध्यक्षता कमरूद्दीन ने की। संचालन जिलासचिव शिवप्रसाद देवली ने किया। इस दौरान केन्द्रीय कमेटी सदस्य राजेन्द्र नेगी, राज्य सचिव राजेन्द्र पुरोहित, सचिव देहरादून अनंत आकाश, सचिव मंडल सदस्य लेखराज, माला गुरूंग, भगवंत पयाल, किशन गुनियाल, एनएस पंवार, रविन्द्र नौडियाल, अर्जुन रावत, प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे। कार्यरतापूर्ण हमला करार दिया
देहरादून। महानगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने पहलगाम आतंकी हमले को आतंकियों की कायरतापूर्ण हरकत करार दिया है। उन्होंने हमले में मारे गए पर्यटकों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट कीं। वहीं, राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सौरभ आहूजा ने केंद्र सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कड़ा प्रहार करने और पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी गतिविधियों को रोकने की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।