धीरज साहू ने कि मजदूर यूनियन के साथ बैठक
लातेहार के चंदवा स्थित टोरी साइडिंग में एक महत्वपूर्ण सभा का आयोजन बुधवार को किया गया। जिसमें छोटानागपुर बॉक्साइट और कोल वर्कर्स यूनियन के महासचिव तथ

चंदवा प्रतिनिधि। लातेहार के चंदवा स्थित टोरी साइडिंग में बुधवार को मजदूर यूनियन ने सभा का आयोजन किया। इसमें छोटानागपुर बॉक्साइट और कोल वर्कर्स यूनियन के महासचिव तथा पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू और मनिका विधानसभा विधायक रामचंद्र सिंह शामिल हुए। इस सभा में सैकड़ों की संख्या में मजदूर उपस्थित थे। सभा में बॉक्साइट तथा कोल वर्कर्स के परेशानियों विषय एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। साथ ही यूनियन के भविष्य की रणनीति पर मंथन किया गया। पहलगाम में आतंकी संगठनों के द्वारा पर्यटकों पर हुए कातिलाना हमले एवं इंटक के कोषाध्यक्ष अशोक यादव तथा लातेहार के कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद प्रसाद सिंह के भाई सुबोध सिंह के आकस्मिक निधन के कारण संक्षेप में ही कार्यक्रम का समापन कर दिया गया। धीरज साहू ने आतंकी संगठनों के द्वारा किए गए हमले को कायरतापूर्ण कार्रवाई बताया और साथ ही कहा कि इस विपरीत परिस्थिति में देश एकजुट है। इस प्रकार के आतंकी तथा फिरकापरस्त ताकतों का डटकर सामना करने के लिए तैयार है। सभा में सभी उपस्थित लोगों के द्वारा मृत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय नाथ शाहदेव, उदय साहू, इंटक यूनियन के लातेहार जिला अध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद यादव, मजदूर नेता रवि कुमार डे, महासचिव मुकेश कुमार सिंह, लखन प्रसाद जायसवाल, कांग्रेस कार्यकारी जिला अध्यक्ष गूंजर उरांव, कांग्रेस नेता बाबर खान, इस्तखार खान, रुखसाना बीवी, इसराइल अंसारी, नागेंद्र सिंह, मोहन शर्मा, कांग्रेस पार्टी के युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अमित कुमार यादव, बिहारी साहू समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
फोटो - 3- मौन रख श्रद्धांजलि देते पूर्व रास सांसद, विधायक रामचंद्र सिंह व अन्य
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।