शहीद जवान के अंतिम दर्शन को उमड़ा जनशैलाब
चेनारी, एक संवाददाता।नकी तबीयत अचानक खराब हो गई। जिस कारण उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां मंगलवार को उनकी मौत हो गई

चेनारी, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के किनरचोला गांव में बुधवार को सीआरपीएफ जवान वीर भगत कुमार का शव जैसे ही पहुंचा कि कोहराम मच गया। वहीं जवान की एक झलक पाने के लिए जनशैलाब उमड़ पड़ा। जवान किनरचोला गांव के स्व. श्याम बिहारी राम के पुत्र थे। पिता की पहले ही मौत हो गई थी। ग्रामीणों ने बताया कि वीर भगत की नागालैंड में पोस्टिंग थी। लिवर प्रॉब्लम के कारण उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई। जिस कारण उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां मंगलवार को उनकी मौत हो गई थी। शव को एयर एम्बुलेंस से पटना हवाई अड्डा लाया गया। जहां से एंबुलेंस से शव किनरचोला पहुंचा। शव आने के पूर्व बुधवार सुबह से ही उनकी मां राधिका कुंवर व पत्नी रीता देवी का रो-रो कर बुरा हाल था। शव पहुंचते ही महिलाएं दहाड़ मार कर रोने लगी। जिससे गांव का माहौल गमगीन हो गया था। बताया कि मृत जवान के दो पुत्र श्रवण कुमार 12 वर्ष व करण कुमार 10 वर्ष और एक छोटी बेटी मांडवी है। सभी गांव पर ही रहकर पठन-पाठन करते हैं। वहीं पिता की मौत की खबर सुन बच्चे फूट-फूटकर रो रहे थे। शव आने से पहले ही विधायक मुरारी प्रसाद गौतम, चंदन सिंह, उपेंद्र गुप्ता आदि परिजनों को सांत्वना दे रहे थे। फोटो नंबर-37 कैप्शन्- किनरचोला गांव में शहीद जवान के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भीड़।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।