Railway Recruitment Scam Exposed in Muzaffarpur CBI Arrests Key Suspects दानापुर व मोतिहारी में रेलवे के फर्जी बहाली रैकेट के तार जुड़े, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsRailway Recruitment Scam Exposed in Muzaffarpur CBI Arrests Key Suspects

दानापुर व मोतिहारी में रेलवे के फर्जी बहाली रैकेट के तार जुड़े

दानापुर और मोतिहारी में रेलवे में फर्जी बहाली रैकेट के तार जुड़े हैं। सीबीआई ने दानापुर डीआरएम कार्यालय में छापेमारी कर राजेश कुमार और रिटायर क्लर्क दिनेश कुमार को गिरफ्तार किया। जांच में मोतिहारी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 23 April 2025 07:15 PM
share Share
Follow Us on
दानापुर व मोतिहारी में रेलवे के फर्जी बहाली रैकेट के तार जुड़े

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। दानापुर और मोतिहारी में रेलवे में फर्जी बहाली रैकेट के तार एक-दूसरे से जुड़ रहे हैं। सोनपुर रेल थानेदार धर्मेंद्र कुमार की दानापुर से सीबीआई के हत्थे चढ़े आरोपितों से पूछताछ में इसका खुलासा हुआ है। सीबीआई की एससीबी शाखा ने बीते 12 अप्रैल को दानापुर डीआरएम कार्यालय में छापेमारी कर राजेश कुमार उर्फ संजय और एक रिटायर क्लर्क दिनेश कुमार को गिरफ्तार किया था। दोनों से सोनपुर रेल थानेदार ने पटना स्थित सीबीआइ कार्यालय जाकर पूछताछ की। साथ ही दोनों के मोबाइल की भी जांच की।

जांच में मोतिहारी में फर्जी बहाली प्रशिक्षण केंद्र मामले में जेल में बंद शातिरों और दानापुर रेल मंडल कार्यालय से गिरफ्तार दोनों शातिरों के मोबाइल नंबर में कॉन्टेक्ट सेव (सुरक्षित) करने का तारीका एक जैसा मिला। दोनों मामले के आरोपित एक तरीके से नाम सेव कर रखे थे। पुलिस दोनों के मोबाइल से कुछ संदिग्ध नंबर लेकर वैज्ञानिक तरीके से जांच कर रही है। हालांकि, दोनों ने पुलिस को बताया कि उनका मोतिहारी के भटहां स्थित फर्जी बहाली प्रशिक्षण केंद्र वाले रैकेट से जुड़ाव नहीं है। लेकिन, पुलिस का कहना है कि दोनों पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।

सोनपुर रेल थानेदार ने कहा है कि उच्च एजेंसी दानापुर मामले की जांच कर रही है। इस लिहाज से वह दोनों आरोपितों से सीमित समय तक ही पूछताछ कर सके। सोनपुर रेल थाना की जांच मोतिहारी के मामले में आगे बढ़ रही है। फिलहाल, मोतिहारी के भटहां मामले में गोरखपुर से गिरफ्तार दोनों शातिरों से मिली जानकारी के आधार पर आगे की जांच की जा रही है।

मध्य प्रदेश के बिल्डर ने कराई थी एफआईआर :

मध्य प्रदेश के बिल्डर सुरेंद्र कुमार विश्वकर्मा ने सीबीआई थाना, पटना में दानापुर डीआरएम कार्यालय में पदस्थापित क्लर्क राजेश कुमार उर्फ संजय के खिलाफ नौकरी दिलाने के नाम पर चार-चार लाख रुपये रिश्वत मांगने की एफआईआर कराई थी। बताया था कि उन्हें अपने बेटा और अन्य करीबी रिश्तेदार को रेलवे में ग्रुप सी में नौकरी दिलाना है, लेकिन वह रिश्वत नहीं देना चाहते हैं। इसके आलोक में सीबीआई की एससीबी शाखा ने छापेमारी कर राजेश कुमार उर्फ संजय और रिटायर क्लर्क दिनेश कुमार को गिरफ्तार किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।