स्वास्थ्य केंद्रों पर इलेक्ट्रिक वाहनों से होगी निःशुल्क दवा आपूर्ति
कालाहनू ऑटोमोबाइल्स ने राधिका एक्सप्रेस सर्विसेज को टाटा मोटर्स के 45 इलेक्ट्रिक वाहनों का वितरण किया। यह संगठन बिहार के स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर स्वास्थ्य केन्द्रों में निःशुल्क दवाइयों की...

कालाहनू ऑटोमोबाइल्स ने टाटा मोटर्स के 45 एस ईवी वाहनों को राधिका एक्सप्रेस सर्विसेज को वितरित किया। यह संस्था बिहार के स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर प्रखंड स्तर पर स्वास्थ्य केन्द्रों में निःशुल्क दवाइयों की आपूर्ति की जिम्मेदारी निभाती है। बुधवार को शहर के एक होटल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान इन इलेक्ट्रिक वाहनों को झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस संबंध में कालाहनू ऑटोमोबाइल्स के निदेशक कमल बोथरा ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग का निर्णय सराहनीय है। यह कदम बिहार में इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस अवसर पर कंपनी के इलेक्ट्रिक वाहन प्रमुख राजशेखर वासापल्ली, क्षेत्रीय प्रबंधक (पूर्वी भारत) रमन कालरिया और आरएसएम (आईएलएमसीवी) गिरिराज खटोर सहित राधिका एक्सप्रेस सर्विसेज के सह-संस्थापक पवन अग्रवाल, प्रबंध निदेशक अनुराग अग्रवाल और कालाहनू ऑटोमोबाइल्स के निदेशक कमल बोथरा आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।