ड्यूटी पर नहीं आने वाले कर्मचारियों के खिलाफ हो कार्रवाई
कौलागढ़ वार्ड की पार्षद देवकी नौटियाल ने मेयर को ज्ञापन सौंपकर बताया कि वार्ड में 24 सफाई कर्मचारियों में से केवल 13-14 ही ड्यूटी पर आते हैं। उन्होंने नियमित उपस्थिति दर्ज करने और कर्मचारियों की औचक...

कौलागढ़ वार्ड की पार्षद देवकी नौटियाल ने बुधवार को मेयर सौरभ थपलियाल को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि वार्ड में तैनात कई सफाई कर्मचारी नियमित रूप से ड्यूटी पर नहीं आ रहे। उन्होंने कहा कि वार्ड में 24 कर्मचारी हैं। लेकिन काम पर केवल 13-14 कर्मचारी ही आ रहे हैं। पूर्व प्रधान अनुज नौटियाल, सामाजिक कार्यकर्ता विनोद जोशी ने मांग की है कि नियमित रूप से कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज की जाए। पार्षद ने कहा कि एक तरफ वार्डों में कर्मचारी बढ़ाने की मांग की जा रही है, दूसरी तरफ जो तैनात है। उनमें से कई ड्यूटी नहीं कर रहे। उन्होंने मेयर और नगर आयुक्त से मांग की है कि औचक निरीक्षण कर कर्मचारियों की उपस्थिति समय-समय पर चेक की जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।