Mayor Urged to Ensure Regular Attendance of Sanitation Workers in Kaulaghar Ward ड्यूटी पर नहीं आने वाले कर्मचारियों के खिलाफ हो कार्रवाई, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsMayor Urged to Ensure Regular Attendance of Sanitation Workers in Kaulaghar Ward

ड्यूटी पर नहीं आने वाले कर्मचारियों के खिलाफ हो कार्रवाई

कौलागढ़ वार्ड की पार्षद देवकी नौटियाल ने मेयर को ज्ञापन सौंपकर बताया कि वार्ड में 24 सफाई कर्मचारियों में से केवल 13-14 ही ड्यूटी पर आते हैं। उन्होंने नियमित उपस्थिति दर्ज करने और कर्मचारियों की औचक...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनWed, 23 April 2025 07:16 PM
share Share
Follow Us on
ड्यूटी पर नहीं आने वाले कर्मचारियों के खिलाफ हो कार्रवाई

कौलागढ़ वार्ड की पार्षद देवकी नौटियाल ने बुधवार को मेयर सौरभ थपलियाल को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि वार्ड में तैनात कई सफाई कर्मचारी नियमित रूप से ड्यूटी पर नहीं आ रहे। उन्होंने कहा कि वार्ड में 24 कर्मचारी हैं। लेकिन काम पर केवल 13-14 कर्मचारी ही आ रहे हैं। पूर्व प्रधान अनुज नौटियाल, सामाजिक कार्यकर्ता विनोद जोशी ने मांग की है कि नियमित रूप से कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज की जाए। पार्षद ने कहा कि एक तरफ वार्डों में कर्मचारी बढ़ाने की मांग की जा रही है, दूसरी तरफ जो तैनात है। उनमें से कई ड्यूटी नहीं कर रहे। उन्होंने मेयर और नगर आयुक्त से मांग की है कि औचक निरीक्षण कर कर्मचारियों की उपस्थिति समय-समय पर चेक की जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।