Bihar s NSS Officer Dr Kumar Gaurav Mishra to Represent at National Service Scheme Conference in Delhi रोहतास महिला कॉलेज के एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. कुमार गौरव मिश्रा करेंगे बिहार का प्रतिनिधित्व , Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsBihar s NSS Officer Dr Kumar Gaurav Mishra to Represent at National Service Scheme Conference in Delhi

रोहतास महिला कॉलेज के एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. कुमार गौरव मिश्रा करेंगे बिहार का प्रतिनिधित्व

(युवा पेज) करते कहा कि यह कॉलेज के लिए गर्व की बात है। इस सम्मेलन में राष्ट्रीय स्तर पर रोहतास महिला कॉलेज के एनएसएस गतिविधियों

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामWed, 23 April 2025 07:14 PM
share Share
Follow Us on
रोहतास महिला कॉलेज के एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. कुमार गौरव मिश्रा करेंगे बिहार का प्रतिनिधित्व

सासाराम, नगर संवाददाता। रोहतास महिला कॉलेज सासाराम के एनएसएस पदाधिकारी डॉ. कुमार गौरव मिश्रा आगामी 25 -26 अप्रैल 2025 को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सेवा योजना सम्मेलन में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे। उनकी इस उपलब्धि पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर कुमार सिंह समेत सभी कॉलेज के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने बधाई दी है। प्राचार्य ने हर्ष प्रकट करते कहा कि यह कॉलेज के लिए गर्व की बात है। इस सम्मेलन में राष्ट्रीय स्तर पर रोहतास महिला कॉलेज के एनएसएस गतिविधियों की चर्चा होगी। एनएसएस पदाधिकारी ने बताया कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय राष्ट्रीय सेवा योजना निदेशालय, नई दिल्ली द्वारा 25 और 26 अप्रैल को नई दिल्ली में राष्ट्रीय सेवा योजना सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें भाग लेने के लिए मंत्रालय द्वारा बिहार से उनका चयन किया है। दिल्ली में आयोजित सम्मेलन में राष्ट्रीय सेवा योजना गतिविधियों के स्वरूप में बदलाव, मेरा भारत और विकसित भारत में राष्ट्रीय सेवा योजना की भूमिका तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के विकास पर चर्चा की जायेगी। इसमें देश के विकास में राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों की भूमिका को संक्षिप्त रूप में पीपीटी द्वारा प्रस्तुत किया जाना है। फोटो नंबर-28 कैप्शन्- गौरव मिश्रा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।